Saturday, November 23, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन पुलिस ने चोरी की वारदाते करने वाली गैंग को किया गिरफ्तार

कुचामन पुलिस ने चोरी की वारदाते करने वाली गैंग को किया गिरफ्तार

देशी कट्टा व कार जब्त, आरोपी कुलदीप, महेश, ओमसिंह को  किया गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

आरोपियों से पुछताछ में हो सकती है कई वारदातों का खुलासा, कस्बा कुचामन में रात्रि में ज्वैर्ल्स की दुकान में चोरी की वारदात करने का किया था प्रयास 

आरोपी कुलदीप उर्फ दीपू के विरूद्ध पूर्व में विभिन्न थानों में है प्रकरण दर्ज

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर में बीती रात चोरी का प्रयास करने वाले तीन युवाओं की  गैंग को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कार व देशी कट्टा भी बरामद किया है।

- Advertisement -image description

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में व अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक श्यामलाल मीणा व सीओ विकास बिंधवाल के निकटतम सुपरविजन में सम्पति संबधी अपराधों की रोकथाम  की कार्यवाही करते तीन व्यक्तियों को गाड़ी में अवैध हथियार देशी कट्टा के गिरफ्तार किया है। 

ऐसे पकड़े गए चोर

सर्दियों का मौसम आते ही जिले के विभिन्न क्षेत्र में चोरियों की बढ़ती वारदातों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय डीडवाना-कुचामन के निर्देशानुसार कस्बा में गस्त बढ़ाई गई।  24 दिसंबर की रात को सदर बाजार धान मण्डी में स्थित ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात का प्रयास किया। इसी  दौरान पुलिस गश्त को देखकर चोर भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश हेतु थाना हाजा से अलग-अलग टीम बनाकर तलाशी की गई।

शहर  के पार्क में तीन संदिग्ध व्यक्ति कुलदीप उर्फ दीपू  राजपूत निवासी सातलपुर पुलिस थाना बानसुर जिला कोटपुतली-बहरोड़, महेश महावर उर्फ पप्पु महावर पुत्र श्री गंगासहाय महावर जाति कौली निवासी रामलपुरा पुलिस थाना लालसोट जिला दौसा ओमसिंह उर्फ ओपी पुत्र गणपत सिंह जाति रावत राजपूत निवासी बाणिया माली पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली को एक स्वीफ्ट गाड़ी सहित डिटेन किया गया। वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में एक अवैध हथियार देशी कट्टा मिला। जिस पर तीनों आरोपियों  को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में कबूली वारदात

प्रकरण संख्या 417/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों से पुछताछ की गई।  तीनों व्यक्तियों ने पिछले काफी समय से आस पास के क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। कस्बा परबतसर में ज्वेलर्स की दुकान नांवा व जसराणा में पेट्रोल पम्प पर रात्रि में वारदात करना स्वीकार किया है। मुलजिमानों के अन्य साथियों के बारे में पुछताछ की जा रही है जिनसे और भी वारदातों का खुलाशा होने की सम्भावना है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!