हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर में हिंदू युवा वाहिनी ने सोमवार को अजय महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया।
हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल कुल्डिया दलेलपुरा ने बताया कि हिंदू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल जी ने 80 युद्ध लड़े। वह सभी युद्ध जीते। उनके किले को अंग्रेज भी नहीं भेद पाए और उनका कद 7 फुट 2 इंच व उनका वजन 150 किलो था। सूरजमल दोनों हाथों से एक साथ तलवार चलाने में माहिर थे। 20 अगस्त 1748 में बागरू की लड़ाई में भारी बारिश के बीच 50 घाव होने के बावजूद अकेले ही 160 दुश्मनों को मौत के घाट उतार दिया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल कुल्डिया, नागौर मठ मंदिर प्रमुख प्रहलाद राय शास्त्री ,भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह दीपपुरा, मीडिया प्रभारी गजेंद्र सिंह आनंदपुरा, गौ रक्षा प्रमुख बलवीर डोडवाडिया, तहसील मंत्री गणपत सेन ,ओमप्रकाश स्वामी, रमेश कुल्डिया, हेमंत स्वामी, भंवरलाल गुर्जर सभी ने महाराजा सूरजमल के माला व पुष्प अर्पित कर महाराजा सूरजमल अमर रहे वह भारत माता के जयकारे लगाकर बलिदान दिवस मनाया।