हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या में किसका हाथ है और गोली मारने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि हत्या के पीछे मुख्य भूमिका कौनसी गैंग की है, यह जांच का विषय है।
मंगलवार को दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं और फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद रहे अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान स्कूटी पर दो बदमाश आए। बदमाशों ने गोगामेड़ी पर फायरिंग कर दी। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची। दरअसल गोगामेड़ी को पिछले साल भी धमकियां मिली थी। जिसे लेकर भी अब पुलिस जांच करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या को लेकर लॉरेंस गैंग का हाथ हो सकता है।
ठेहट की हत्या का तरीका अपनाया
गत वर्ष राजू ठेहट की हत्या भी सुबह के समय घर पर हत्या की गई थी। ठेहट की हत्या में भी हमलावरों ने इतनी गोलियां मारी की जिंदा नहीं बच सके। इसी प्रकार गोगामेड़ी की हत्या भी मारने के इरादे से करीब 4 गोलियां मारी गई है।