Monday, November 25, 2024
Homeकुचामनसिटीविधायक चौधरी ने दिखाई संवेदनशीलता, लाचार परिजनों को प्राईवेट हॉस्पिटल से दिलवाया...

विधायक चौधरी ने दिखाई संवेदनशीलता, लाचार परिजनों को प्राईवेट हॉस्पिटल से दिलवाया शव

राशि जमा नहीं कराने पर चिकित्सालय प्रबन्धन ने शव देने से किया था इंकार

- विज्ञापन -image description

कुचामनसिटी। जमीन से जुड़ाव वाले नेता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले नवनिर्वाचित विधायक विजयसिंह चौधरी ने गुरुवार को एक बार फिर मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण पेश किया है।

- विज्ञापन -image description

जानकारी के अनुसार जयपुर स्थित निविक हॉस्पिटल में पंचायत समिति कुचामनसिटी के ग्राम गुगड़वार निवासी घीसाराम बावरी (27) पुत्र भैरूंराम बावरी की बीती रात मौत हो गई थी। 12 नवंबर को वह सुजानपुरा प्याऊ के निकट पैदल जा रहा था कि बाइक चालक ने उसके टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार एक जने की पहले ही मृत्यु हो चुकी है वहीं राहगीर घीसाराम बावरी एस.एम.एस. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

- Advertisement -image description

परिजनों ने उसे एस.एम.एस. हॉस्पिटल से निविक हॉस्पिटल जयपुर में स्थानान्तरित कर दिया। घीसाराम के परिजन उसके इलाज में करीब 7.50 लाख रुपये हॉस्पिटल में जमा करा चुके थे वहीं 2.70 रुपये बाकी थे। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं होने के कारण वे यह राशि जमा नहीं करा पा रहे थे। घीसाराम की बीती रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने 2.70 लाख रुपये जमा कराने में असमर्थता जताई तो हॉस्पिटल प्रशासन शव देने से इंकार कर दिया।

परेशान लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक विजयसिंह चौधरी को फोन कर मामले की जानकारी दी तो वे नावां प्रधान प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, भाजपा नेता नंदकिशोर अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य शिवभगवान जाखड़, राकेश खीचड़, विजेन्द्रसिंह भांवता के साथ निविक हॉस्पिटल पहुंचे तथा मामले की सम्पूर्ण जानकारी दी।

विधायक ने चिकित्सालय प्रशासन को परिजनों की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर शेष राशि जमा किए बगैर शव देने के निर्देश दिए। इस प्रकार चौधरी ने चिकित्सालय प्रबन्धन से बात कर परिजनों को शव सुपुर्द करवाया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!