Thursday, October 31, 2024
Homeकुचामनसिटीजहां का नमक पूरा देश खाता है, कांग्रेस ने उस नमक...

जहां का नमक पूरा देश खाता है, कांग्रेस ने उस नमक को भी भ्रष्ट कर दिया

गहलोत जादूगर तो है ही जादू से ही बिजली गुल कर दी, लाल रंग से गहलोत डरते हैं

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। अमित शाह बोले की राजस्थान वीरों की भूमि है। आज मैं यहां पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजयसिंह चौधरी के समर्थन में आया हूं। प्रदेश की कांग्रेस की सरकार के सचिवालय में ढाई करोड़ करोड़ और एक किलो सोना मिलने की घटना हुई है, जो देश में कहीं नहीं हुई।

राजस्थान में सबसे बड़ी समस्या गांव ढाणी के अंदर पीने का पानी है। पानी पहुंचाने मोदी जी ने समग्र देश के लिए जल जीवन मिशन योजना बनाई कि हर गरीब के घर में हर व्यक्ति के नल से जल पहुंचाएंगे। लेकिन यहां पर जल जीवन मिशन के नाम पर 20 हजार करोड़ रूपया खा गए। आज आपको गारंटी देकर जाता हूं कमल फूल की सरकार बना दीजिए।सरकार ढाई साल के अंदर राजस्थान के हर घर में नल से जल पहुंचने का काम करेगी।

- विज्ञापन -image description

जादूगर तो है तभी बिजली गुल कर दी…

अशोक गहलोत को कांग्रेस के उनके प्रशंसक जादूगर कहते है। जादूगर तो वह है ही, कोई मुख्यमंत्री ऐसे जादू नहीं कर सकता। देखिए, इन्होंने जादू करके राजस्थान में बिजली गुल कर दी। पूरे देश भर में बिजली मोदी जी ने घर.घर पहुंचाई लेकिन यहां सबसे ज्यादा कटौती हुई।

पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरा

- Advertisement -image description

शाह बोले कि पेपर लीक में भी राजस्थान नम्बर 1 पर है। प्रदेश में पब्लिक सर्विस कमीशन का पेपर लीक होता है, 4 साल में 14 से ज्यादा पेपर लीक हुए। लाखों युवाओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम किया। कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक, हाई कोर्ट एलडीसी की भर्ती का पेपर लीक, चिकित्सा अधिकारियों का पेपर लीक, लाइब्रेरियन भर्ती का पेपर लीक, सिविल डिग्री का पेपर लीक, वनरक्षक भर्ती का पेपर लीक और द्वितीय श्रेणी के शिक्षक की भर्ती के पेपर लीक हुए। गहलोत साहब एक पेपर के लिए एक युवा ढाई तीन साल कठोर मेहनत करता है। आप पेपर लीक कर कांग्रेस पार्टी के चट्टे बट्टे को रोजगारी देते हो, शर्म आनी चाहिए।

धर्म पर बोले

उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैया लाल तेली का सिर काट कर हत्या कर दी। आप क्या कर रहे थे। आपने रामनवमी और महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगा दिया। सिर काटने वाले को कुछ नहीं करते। करौली में धारा 144 लगाई, अलवर में 300 साल पुराना मंदिर बुलडोजर से तोड़ा। झालावाड़ में कृष्ण वाल्मीकि हत्या कर दी। भरतपुर में संत विजय दास जी को आत्महत्या करनी पड़ी और सालासर में राम दरबार को भी तोड़ा गया।

धारा 370 पर बोले

धारा 370 हटाने के लिए कांग्रेस की तो हिम्मत नहीं चली। कलेजा चाहिए मोदी जी 2019 में प्रधानमंत्री बने और पांच अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 हटा दी। राहुल बाबा खड़े होकर पार्लियामेंट में कहते थे धारा 370 मत हटाओ, खून की नदियां बह जाएगी। अरे राहुल बाबा खून की नदियां छोड़ो नरेंद्र मोदी ने कंकड़ भी नहीं फेंकने दिया। मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन देकर 40 हजार करोड़ रूपया सेवा के जवानों के बैंक अकाउंट में डालने का काम किया।

केन्द्र सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाई

2004 से २०14 तक राजस्थान में जो सरकारी थी। ऊपर भी सोनिया मनमोहन की सरकार थी। 2004 से 14 तक केंद्र की कांग्रेस सरकार ने कितना पैसा राजस्थान के विकास के लिए दिया इसका हिसाब मुझे मालूम है। वह तो हिसाब नहीं देंगे मगर मैं लेकर आया हूं। 2004 से 14 में इन्होंने 2 लाख करोड़ दिया था। मोदी ने 14 से 23 तक 10 साल में अरबों रुपए के प्रोजेक्ट दिए। नेशनल हाईवे, एयरपोर्ट, पेट्रोलियम की रिफायनरी, रोड, रेलवे, राजस्थान को 14 लाख करोड़ रूपया मोदी जी ने 9 साल के अंदर दिए। 80 लाख राजस्थान के किसानों को हर साल 6000 मोदी जी ने भेज कर 17000 करोड़ रूपया दिया।

राम मंदिर किया याद

कांग्रेस 70 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। मोदी ने इसका भूमि पूजन किया और 22 जनवरी 2024 को इसकी प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले है। आप अयोध्या का टिकट कर दो रामलाल भव्य मंदिर में विराजने वाले है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!