अरूण जोशी @ नावां शहर। राजस्थान की जनता लोकतंत्र के त्यौहार की तैयारियों में जुटी हुई है। 25 नवंबर को यहां विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होगा तथा जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।
चुनावी त्यौहार के बूते लोकतंत्र में दिए अपने सबसे बड़े अधिकार वोट का कैसे इस्तेमाल करना है। इसको लेकर प्रशासन मतदाता को जागरूक करने की मुहिम में जुटा हुआ है। नावां में रोजाना अप-डाउन करने वाले मतदाताओं को इस मुहिम के जरिए अपने लोकतांत्रिक अधिकार के उपयोग को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
शहर के बस स्टैंड पर बुधवार की रात लोगों को कठपुतली का नृत्य दिखा जागरूक किया गया। बस स्टैंड से गुजरने वाले लोग कठपुतली नृत्य को देखने के लिए रुकते गए। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी सतीश कुमार राव सहित अन्य अधिकारी व नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद थे।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी राव ने बताया की विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को कठपुतली शो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया गया हैं।