Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीनावां में 247 मतदान केंद्रों पर कल डाले जाएंगे वोट, 47 संवेदनशील...

नावां में 247 मतदान केंद्रों पर कल डाले जाएंगे वोट, 47 संवेदनशील बूथ

47 बूथ संवेदनशील श्रेणी में, 2.67 लाख मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावां शहर। विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होगा। मतदाता सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे। इसके लिए नावां विधानसभा क्षेत्र में 246 बूथ व एक सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नावां के चुनाव में मुख्य मुकाबला महेंद्र और विजयसिंह का

- विज्ञापन -image description
इनमें 47 बूथ संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। जहां अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा। विधानसभा क्षेत्र में 267787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 137691 पुरुष 130094 महिलाएं और थर्ड जेंडर 02 हैं। पिछले चुनाव यानी 2018 की बात करें तो डीडवाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 73.21 प्रतिशत मतदान हुआ था।

राजनीतिक विरासत:- लोकतंत्र में भी नावां में इन 2 परिवारों का ही राजतंत्र ?
महिलाओं में मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार 08 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जहां केवल महिला मतदान कर्मी ही तैनात रहेंगी।

50 प्रतिशत बूथ सीधे वेबकास्टिंग से जुड़ेंगे

- Advertisement -image description

इस विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत बूथ सीधे वेबकास्टिंग से जुड़े रहेंगे। यानी वहां का सीधा प्रसारण कलेक्टर, एसपी और कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। इन सभी बूथों के बाहर यह लिखा भी होगा कि आप कैमरे की नजर में हैं। कुल 123 बूथ वेबकास्टिंग से जुड़े है। चुनाव के दौरान मतदान के दिन स्थानीय पुलिस के अलावा बीएसएफ के जवान, क्यूआरटी, स्पेशल आर्ल्ड फोर्स, आरएसी के जवान तैनात रहेंगे।

कुमावत समाज का रुख तय करेगा हार जीत का गणित

मतदान केंद्रों पर रहेंगी ये सुविधाएं

हर मतदान केंद्र पर छाया-पानी और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। वहां एक बीएलओ तैनात रहेंगे, जो मतदाताओं को उनके वोटिंग केंद्र या फिर कमरा नंबर की जानकारी देंगे। हर बूथ केंद्र पर दो स्काउट गाइड भी तैनात रहेंगे। जो बुजुर्ग या फिर बीमार व्यक्ति को केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेंगे। हर मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में मतदाताओं के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।

क्या इस बार भी महेन्द्र के लिए लकी साबित होंगे राज बब्बर ?

कल सवेरे 5:30 बजे से मॉक पोल

विधानसभा चुनाव के लिए इस बार सर्दी के मौसम में मतदान दलों को वोटिंग के दिन सुबह 4 बजे से एक्टिव होना होगा। सुबह 4 बजे सैक्टर मजिस्ट्रेट को रिटर्निंग कार्यालय से रिजर्व ईवीएम मिलेंगी।

इसके अलावा सुबह 5:30 बजे से मॉक पोल शुरू हो जाएगा। इस दौरान यदि किसी प्रत्याशी का ऐजेंट नहीं आता है तो करीब 15 मिनट तक उसका इंतजार करना होगा। इसके बाद सुबह 5:45 बजे हर हालत में मॉक पोल शुरू कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!