हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। टैगोर एजुकेशन ग्रुप कुचामन सिटी के द्वारा जूसरी रोड़ पर संचालित दि ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के 6 छात्रों का मॉरिशस के पांच सितारा होटल में ट्रेनिंग के लिए सलेक्शन हुआ है।
संस्था के निदेशक सागर चौधरी ने बताया की 2022 बैच के 12 विद्यार्थी पहले से मॉरिशस में ट्रेनिंग के लिए जा चुके है तथा 6 और विद्यार्थियों का मॉरिशस सलेक्शन हुवा हैं, जिनमें छात्र दिनेश बोहला पुत्र महिपाल बोहला ग्राम लादड़िया , कृष्ण भावरिया पुत्र पुसाराम भावरिया ग्राम गणेशपुरा लोसल, महिपाल सिंह राठौड़ पुत्र प्रताप सिंह राठौड़ ग्राम आसपुरा, राकेश गावड़िया पुत्र मुकनाराम गावड़िया ग्राम जसराणा, विनोद सिंह गुर्जर पुत्र भंवर लाल गुर्जर ग्राम जोशीपुरा तथा यश सोनी पुत्र रमेश चंद सोनी ग्राम कुचामन सिटी का सलेक्शन मॉरिशस के इंटरकॉन्टिनेंटल ग्रुप के होटल में ट्रैनिंग के लिए हुआ हैं।
संस्था के प्रधानाचार्य प्रमोद खंडेलवाल के निर्देशन में सभी छात्रों का संस्थान में माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया गया। चयनित छात्रों ने संस्था के नवीन बैच के विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा किए। टैगोर एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन पूरण सिंह रणवा ने चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।
निदेशक सागर चौधरी ने बताया कि इस वर्ष संस्था के 35 से अधिक विद्यार्थियों का चयन ट्रेनिग के लिए मॉरिशस, दुबई और आबू धाबी में हो चुका है । होटल मैनेजमेंट गांवों के युवाओं को बेहतर रोजगार के साथ दुनिया घूमने का मौका प्रदान करता है।
संस्था ने अभी तक 326 से अधिक छात्र छात्राओं को 13 देशों में रोजगार भी प्रदान किया है। इस मौक़े पर टैगोर कोचिंग सेंटर के निदेशक सुल्तान सिंह कल्याणपूरा, सोहन लाल, पुष्पेन्द्र सिंह, सुखराम , कृष्ण कुमार, नरेंद्र सिंह , भरत सिंह, राकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।