Friday, November 1, 2024
Homeक्राइम न्यूजजयपाल हत्याकांड मामले  में महेंद्र चौधरी को हाईकोर्ट ने किया तलब 

जयपाल हत्याकांड मामले  में महेंद्र चौधरी को हाईकोर्ट ने किया तलब 

पीड़ित परिवार बोला अपने रसूख के चलते बचते रहे, 16 नवंबर को पेश होने के आदेश

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। नावां में हुए जयपाल पूनियां हत्याकांड के मामले में महेंद्र चौधरी को उच्च  न्यायालय की ओर से नोटिस जारी हुआ है। इसके अलावा अन्य को भी नोटिस दिए गए है।

- विज्ञापन -image description

पीड़ित पक्ष के वकील बोदूराम चौधरी ने बताया कि महेंद्र चौधरी के खिलाफ 193 सीआरपीसी का प्रार्थना पत्र अपर सेशन न्यायाधीश को दाखिल किया गया था। लेकिन उस पर 8 अगस्त 2023 को निर्णय आ गया। जिसके बाद जोधपुर हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई। जिसके बाद कोर्ट की ओर से तलब करने को कहा गया है। अगली सुनवाई अब 16 नवंबर को होगी।

- Advertisement -image description

पत्नी सरिता चौधरी और मृतक जयपाल पूनियां के बड़े भाई कृष्ण पूनियां ने बताया कि राजनीतिक दबाव के कारण उनको न्याय नहीं मिल पाया। मोतीसिंह को ही आरोपी बनाया गया। जांच का दूसरा पक्ष पूरी तरह से छोड़ दिया गया। कुचामन कोर्ट में पत्र दिया। लेकिन अब परिवार हाईकोर्ट में गए है। कुछ माह पहले हाईकोर्ट तो अब वहां से कोर्ट ने महेंद्र चौधरी, मूलचंद और वीरेंद्र सैनी को नोटिस जारी किया है।

दरअसल जयपाल हत्याकांड को लेकर विधायक सहित परिवार के अन्य लोगों पर भी आरोप लगे थे। जिसके बाद जांच की गई तो कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पीड़ितों की ओर से धरना और प्रदर्शन भी हुआ। अब मामला कोर्ट तक पहुंचा है।

जयपाल पूनियां हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार

जयपाल हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट | पर गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नमक व्यवसाय जयपाल पूनिया हत्याकांड में एक आरोपी फरार चल रहा था। नावां थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शंभू सिंह, कांस्टेबल प्रेमचंद, मनोज, नंदकिशोर ने जयपाल पूनिया हत्याकांड के एक आरोपी राजेश उर्फ लीडिया को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!