हेलीपेड का लिया जायजा, सुरक्षा के किए इंतजाम
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिला प्रशासन सहित निर्माण विभाग की टीमों व चिकित्सा विभाग की टीमों के साथ पूरे प्रशासनिक अमले ने सोमवार को हेलीपेड का दौरा किया और तैयारियां शुरु की।
दिल्ली गृहमंत्रालय से आई टीम के साथ डीडवाना-कुचामन जिले के जिला कलक्टर सीताराम जाट, एडीएम कुचामन, एसडीएम मनोज कुमार, तहसीलदार महेन्द्र मूण्ड सहित पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने हेलीपेड पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही हेलीपेड की मरम्मत का कार्य शुरु करवाया और हेलीपेड की अन्य व्यवस्थाएं करवाई।
हेलीपेड की मरम्मत के लिए निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। गृह मंत्री शाह का हेलीकॉप्टर मंगलवार की सुबह कुचामन वैली स्थित हेलीपेड पर उतरेगा। इसके बाद यहां से शाह सड़क मार्ग से कुचामन में रोड शॉ करते हुए बूड़सू रोड स्थित वृंदावन गार्डन में आमसभा को संबोधित करेंगे।
दरअसल गृहमंत्री के दौरे के चलते कुचामन वैली में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए है।