हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के आयुवान निकेतन में सोमवार को राजपूत समाज की सामाजिक बैठक में राजनीतिक चिंतन और मनन किया गया।
राजपूत समाज की ओर से पिछले कुछ समय से राजनीतिक चर्चाओं का दौर चल रहा था। जिसके बाद सोमवार को सभी गांवों के राजपूत समाज के लोगों की बैठक रखी गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की चर्चा करने के साथ ही सामाजिक एकजुटता के बारे में भी चर्चा हुई।
बैठक के बाद एक 10 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें प्रतापसिंह लूणवा, अनिलसिंह मेड़तिया कुचामन, महेंद्रसिंह पांचोता, मंडावरा पूर्व सरपंच नरेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह राजलिया, जिलापरिषद सदस्य शंकर सिंह, विजेन्द्र सिंह भांवता, जयेन्द्र सिंह हुडिल,मिंडा पूर्व सरपंच नारायण सिंह, नावा विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी के उम्मीदवार गजेन्द्र सिंह कुकंनवाली भी मौजूद रहे।
यह कमेटी ही जल्द ही निर्णय लेकर समाज के आगामी मुद्दे तय करेगी। जिसके बाद समाज की नई बैठक में निर्णय लिया जाएगा। दरअसल राजपूत समाज की ओर से भी इस बार कोई राजनीतिक मोड़ लिया जा सकता है। बैठक में नावां विधानसभा के राजपूत समाज के नेता भी मौजूद रहे।