Thursday, October 31, 2024
Homeनावां शहरबेखौफ हो रहे अवैध बजरी खनन व परिवहन पर राजस्व टीम ने...

बेखौफ हो रहे अवैध बजरी खनन व परिवहन पर राजस्व टीम ने की कार्यवाही

तहसीलदार के निर्देशन में दो बजरी के डंपर व एक जेसीबी जब्त

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी. नावां शहर। उपखण्ड मुख्यालय के ग्राम खाखड़की व आस पास के क्षेत्र में अवैध बजरी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। खनन विभाग व पुलिस की उदासीनता के चलते बजरी खनन माफिया चांदी कूट रहे है।

रात के अंधेरे में बेखौफ हो रहे अवैध खनन के खिलाफ शनिवार की रात तहसीलदार सतीश राव के निर्देशन में नायब तहसीलदार रतनाराम रैगर व पटवारियों की टीम ने कार्यवाही की। खनन विभाग व पुलिस की ओर से कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण बजरी माफिया के हौसले बुलंद हो गए।

- विज्ञापन -image description

उपखण्ड मुख्यालय के ग्राम खाखडक़ी सहित आस पास के क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन धड़ल्लें से हो रहा है और सभी सरकारी महकमे इससे अनजान बनकर अप्रत्यक्ष सहयोग कर रहे है। पुलिस व परिवहन विभाग डम्परों को पकड़ भी लेते है तो ऑवरलोड का चालान काटकर इन्हें छोड़ देते है।

नावां उपखण्ड मुख्यालय के ग्राम खाखडक़ी व अजमेर सीमा के ग्राम सिनोदिया, बकरवाळिया व भदूण में किया जाता है। खेतों की भूमि से बजरी का खनन कर नावां के मार्ग से सीकर व जयपुर सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचाई जाती है। शहर के मुख्य मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों से भी अधिक डम्पर बजरी के निकलते है। अवैध बजरी खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर तहसीलदार सतीश कुमार राव ने नायब तहसीलदार व पटवारियों की एक टीम को मौके पर भेजा।

टीम ने दो डंपर व एक जेसीबी जब्त की। इसके पश्चात तहसीलदार राव ने पुलिस को मौके पर भेजा तथा जब्त वाहनों को पुलिस थाने भिजवाकर खनन विभाग के सुपुर्द किया। कार्यवाही के दौरान पटवारी मनीष खैरवा, अशोक गवारिया व खाखड़की पटवारी बाबूलाल सहित अन्य कार्मिकों ने कार्यवाही में सहयोग किया।

गत दिनों तत्कालीन उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह व तहसीलदार सतीश कुमार राव की ओर भी कार्यवाही की वाहन जब्त किए गए थे। यह कार्यवाही रात के एक बजे की गई थी। राजस्व विभाग की और से कार्यवाही की जा रही है लेकिन खनन विभाग कार्यवाही को लेकर सक्रिय नहीं है।

इनका कहना-
बजरी का खनन किया जा रहा है तो गलत है। काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी। जिस पर शनिवार की देर रात ग्राम खाखड़की में कार्यवाही की गई। अवैध बजरी खनन व परिवहन पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
सतीश कुमार राव, तहसीलदार नावां शहर।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!