साढ़े 4 करोड़ की कन्या महाविद्यालय का किया लोकार्पण
देखें यह विडियो। –
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर में साढ़े 4 करोड़ की कन्या महाविद्यालय में बिना पानी, बिजली व्यवस्था के ही विधायक महेंद्र चौधरी ने फीता काटकर लोकार्पण कर दिया है। इधर महेंद्र चौधरी ने विपक्ष को भी खुला चैलेंज दिया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
हालांकि अभी यहां पर बालिकाओं का शिक्षण कार्य शुरू नहीं हुआ है। बताया जा रहा है की लोकार्पण कार्यक्रम में ठेकेदार के करीब 70 हजार रुपए खर्च हुए हैं।
दरअसल कन्या महाविद्यालय का निर्माण शहर की पदमपुरा रोड पर किया गया है। जहां अब तक परिवहन के भी कोई साधन नहीं है। भवन का निर्माण भी अब तक पूरा नहीं हुआ है और ना ही ठेकेदार ने महाविद्यालय प्रशासन को भवन हस्तांतरित किया है। भवन में अब तक ना तो बिजली का स्थाई कनेक्शन हुआ है और ना ही पीने के पानी का कनेक्शन हुआ है। इसके अलावा महाविद्यालय में फर्नीचर व अन्य संसाधन भी पूरे नहीं हुए है। जबकि शिलापट्ट पर 27 सितम्बर के लोकार्पण की तारीख अंकित है।
लोकार्पण के खर्च पर एक नजर
महाविद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को लेकर जानकारी जुटाई तो सामने आया की समारोह का पूरा खर्च ठेकेदार की ओर से किया गया है। जिसमें टेंट, साउंड सिस्टम, अतिथियों के स्वागत सम्मान, चाय नाश्ते, बालिकाओं के लड्डू सहित अन्य में करीब 70 हजार का खर्चा भी हुआ है। जिससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि ठेकेदार ने अपने बिल पास करवाने की एवज में यह कार्यक्रम करवाया है।
आचार संहिता से पहले लोकार्पण