रालोपा की टिकट पर कोई अन्य उम्मीदवार लड़ सकता है चुनाव
मुख्य रुप से मुकाबला होगा भाजपा और कांग्रेस के बीच
पॉलिटिक्स प्रीमियर लीग kuchamadi.com
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी. नावां विधानसभा चुनाव में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव नहीं लड़ने पर फिलहाल संशय है। फिलहाल संभावना यही है की रालोपा किसी अन्य नेता को यहां से चुनाव मैदान में खड़ा करेगी। अंतिम दौर में टिकट वितरण के बाद हनुमान बेनीवाल खींवसर के अलावा कहां से चुनाव लडेंगे यह अभी तय नहीं है। ऐसे में स्थिति साफ है कि यहां पर अब तक के समीकरण पर गौर करें तो मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहने की संभावना है।
विधानसभा चुनावों को बिगुल बज चुका है। भाजपा, कांग्रेस, माकपा की ओर से अपने सिंबल जारी किए जा चुके है। शेष रही रालोपा व अन्य राजनीतिक दलों से अब तक कोई सिंबल जारी नहीं किया गया है। खास बात यह भी है कि इस बार बड़े स्तर पर किसी भी समाज की कोई बगावत अब तक खुलकर सामने नहीं आई है।
सामाजिक बैठकें जरुर हो रही है। जिसमें महज भीतरखाने ही चर्चाओं का दौर चल रहा है। खुलकर अब तक किसी भी समाज की से कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में आम जन को भी सोशल मीडिया पर वायरल कोरी अफवाहों पर ध्यान देने से बचना चाहिए।
प्रशासनिक अधिकारी और चुनाव आयोग भी इस बार सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रख रहा है।
नामांकन के बाद शुरु होगा चुनावी प्रचार
नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद से ही चुनावी प्रचार जोर-शोर के साथ शुुरु हो जाएगा। दोनों ही दलों के नेता अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारियों में जुट गए है। रुठे हुए लोगों को मनाने के साथ ही अपने समर्थकों को जुटाने का दौर तो शुरु हो गए है लेकिन चुनावी प्रचार का दौर नामांकन दाखिल करने के बाद ही शुरु होगा। चुनाव प्रचार में खास बात यह भी है कि नेताओं को अपने-अपने चुनावी कार्यक्रमों के लिए पूर्व में निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक होगा।
कहीं विकास का दावा को किसी की सादगी की दीवानगी
टिकट मैं नहीं लाया, आपकी टिकट और चुनाव भी आपका
भाजपा प्रत्याशी विजयसिंह चौधरी इन दिनों अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए जनमानस के बीच जा रहे है। सभाओं के दौरान विजयसिंह चौधरी कह रहे हैं कि मैं टिकट लाने कहीं नहीं गया। पार्टी ने आमजन की आवाज पर ही टिकट दी है तो चुनाव भी अब जनता को ही लड़ना है। मेरे पास तो चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। सब जनता का ही है और जनता जानती भी है कि कौन पैसे कमाया है और किसने जनता के काम किए है। मैने तो कोई भ्रष्टाचार किया नहीं था।
विधानसभा में सोया नहीं काम किया है
इधर कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र चौधरी कह रहे है कि मैने पांच साल में विकास की गंगा बहा दी है। मैं विधानसभा में सोने के लिए नहीं गया। नावां और कुचामन में विकास के कई कार्य करवाए है। कुचामन को जिला भी बना दिया है। अब और भी विकास के कार्य करवाए जाऐंगे। अब देखना यह है कि जनता किस तरफ रुख करती है।
2 को भाजपा प्रत्याशी का नामांकन
2 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी विजयसिंह चौधरी अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रुप में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके लिए भाजपा की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
3 को कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन
3 नवम्बर को कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जुलूस के रुप में नावां उपखण्ड कार्यालय जाऐंगे।