अब पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष लगाएंगे न्याय की गुहार
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी । निकटवर्ती ग्राम मीठड़ी में पिछले दिनों 1 सितंबर 2023 को ऊमलेश कंवर को मारपीट के बाद जान से मार दिया गया। 1 माह तक परिजन व मृतक महिला के भाई सेना के जवान ने ग्राम पंचायत मीठड़ी में धरना दिया।
इसके बाद 15 दिन पहले उपखंड कार्यालय के बाहर भी धरना देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन आश्वासन के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते अब 19 अक्टूबर को पुलिस उपाधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई जाएगी।
ग्राम पंचायत मिठड़ी में दिनांक 1 सितंबर 2023 को उमलेश कंवर की जघन्य हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। हत्या होने के बाद भी पुलिस की और से इस प्रकरण में कोई गिरफ्तारी नही हुई है और ना ही कोई संतोषजनक कार्यवाही हुई है। पीडीत परिवार ग्राम मिठडी में दिनाक 23 सितंबर से विरोध प्रदर्शन व आंदोलन कर चुका है।
कुचामन के प्रतिपक्ष नेता अनिल सिंह मेड़तिया ने बताया की 15 दिन पहले पुलिस ने 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते अब पुलिस उपाधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई जाएगी।