मोहम्मद शहजाद @ मकराना। विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर मकराना निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा ने गुरुवार को पंचायत समिति स्थित सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों व सुपरवाइजर्स के साथ चुनाव को लेकर एक बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उपखंड अधिकारी बैरवा ने निर्देश देते हुए कहा की मतदान से पूर्व सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ले, मतदाताओं को दी जाने वाली मतदाता पर्ची डोर टू डोर पहुंचाना सुनिश्चित करें। बुजुर्ग व विकलांग मतदाताओं के घर जाकर उनका मत अवश्य लें। पारदर्शिता के साथ मतदान कराना सभी का लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने कहा की जिन बूथों पर बूथ संख्या, बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर अंकित नहीं है वहां जल्द से जल्द सभी जानकारी अंकित की जाए साथ ही मतदान केंद्रों से 100 मीटर और 200 मीटर की परिधि पर चिन्ह अंकित कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी जेपी बैरवा, तहसीलदार कृष्णा शर्मा, नायब तहसीलदार रामावतार वर्मा बुडसू , नायब तहसीलदार बाबूलाल चौहान सहित सभी बूथों के बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइजर मौजूद रहे।