Tuesday, May 20, 2025
Homeकुचामनसिटीयातायात व्यवस्था संभालने में नाकाम पुलिस, सड़कें जाम, आवाम परेशान

यातायात व्यवस्था संभालने में नाकाम पुलिस, सड़कें जाम, आवाम परेशान

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन शहर में हरजगह जाम के हालात बने हुए है। किसी भी मार्ग से बिना ठहरे नहीं निकल सकते। बीच रास्ते खड़े वाहन दूसरी गाड़ियों की भी चाल बिगाड़ रहे हैं।

- विज्ञापन -image description

कुचामन शहर में जाम लगना एक आम बात हो गई है। जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य मार्ग पर हर 5 मिनट में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। सबसे ज्यादा जाम शहर के सदर बाजार, सीकर रोड, गोल प्याऊ, हॉस्पिटल रोड, स्टेशन रोड पर लगा रहता है। जाम की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी चौपहिया वाहन चालकों को होती है। बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल जाना हो तो भी जाम का सामना करना पड़ रहा है। बिगड़ी  हुई यातायात  व्यवस्था तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं सुधार पा रही है। 

यदि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू हो जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिल सकता है। गौरतलब है कि ट्रैफिक व्यवस्था के अभाव में जाम की स्थिति पैदा हो रही है। कुचामन शहर के प्रशासनिक विभाग के आला अधिकारी अपने-अपने विभाग में अपनी कुर्सियों से चिपक के हुए बैठे रहते हैं।

कुचामन शहर की व्यवस्था मात्र पांच सिपाही के हाथ

- विज्ञापन -image description
image description

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मात्र पांच सिपाहियों को जिम्मेदारी दे रखी है। जबकि स्वीकृति 9 कांस्टेबल, तीन हेड कांस्टेबल, एक एएसआई, एक थाना अधिकारी की स्वीकृति के बावजूद भी मात्र पांच जनों के पास ही पूरे शहर की ट्रैफिक जिम्मेदारी है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!