विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर के पांचवा सड़क मार्ग पर आज सुबह तेज रफ्तार के कारण एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, वहीं एक जाने की मौत हो हुई। सूचना पर कुचामन थाना प्रभारी सहित अन्य कई लोग मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि आज सुबह दांता से कुचामन की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस गोपालपुरा स्टैंड के पास सड़क पर खड्डे को बचाने के प्रयास में नियंत्रित होकर पलटी खा गई। बस के पलटने से वहां कोहराम मच गया, वही वहां बैठे लोगों ने अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को निजी वाहनों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी सुरेश चौधरी मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं जिला चिकित्सालय में 17 लोगों को भर्ती करवाया गया।
जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। वहीं अब तक मिली जानकारी में एक व्यक्ति की इस हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए तथा जाम के हालात बन गए। पुलिस ने मार्ग को सुचारु किया। जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो लोग जिला चिकित्सालय में पहुंचकर अपने परिचय का सार संभाल करने गए। घटना में घाटवा निवासी मुकेश कुमार पुत्र शिवकुमार ब्राह्मण की मौत हुई है।