प्रथम जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 625 प्रतिभाओ का किया सम्मान, शिक्षित समाज ही हर क्षेत्र करेगा प्रगति
श्यामसुंदर प्रजापत @ मीठड़ी। कस्बे निकटवर्ती ग्राम मंगलाना की गौशाला परिसर में कुम्हार महासभा नागौर के तत्वावधान में प्रथम जिला स्तरीय मोटिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गौशाला परिसर में आगन्तुक अतिथियो का ढोल बजाकर, तिलक व दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। साथ ही नागौर जिले में पहली बार मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुंभकारो को माला, साफा, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
समाज की कक्षा दसवीं व बारहवीं के 80 प्रतिशत अंक व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। साथ ही नवनियुक्त सरकारी सेवा,राजनीती आदि का सम्मान हुआ। बार तालियो व जयघोष से गौशाला परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुमार महासभा प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हनिया, विशेष अतिथि महिला प्रदेशाध्यक्ष माया प्रजापति, एडवोकेट वर्षा प्रजापत ,महिला जिलाध्यक्ष संतोष प्रजापत, शिव भगवान साल्डीवाल, सिया प्रजापत, कॉमेडियन मुन्नाराम प्रजापत थे। जबकि किशनलाल प्रजापत कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष ने अध्यक्षता की।
श्रीयादे माता की पूजा अर्चना के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान समाज की 625 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि किशोर दुल्हेपुरा ने कहा कि समाज के लोगों को संगठित रहकर विकास की दिशा में प्रयास करने चाहिए। बालिकाओं को उचित शिक्षा मिले ताकि समाज का विकास मजबूती से हो सके। संत सिद्ध गिरी महाराज ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का मुख्य आधार है । इससे प्रतिभाएं निखरती है। ऐडवोकेट वर्षा प्रजापत ने कहा कि समय के कदम ताल मिलाकर चलना ही समझदार इंसान की पहचान है। महिला प्रदेशाध्यक्ष माया प्रजापत ने कहा कि महिलाओ को चेहरे से नकाब हटाकर, घर की चारदीवारी बाहर निकलना है।
कॉमेडियन मुन्नालाल प्रजापत ने कहा कि युवाओ को नशा मुक्त होकर आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान यह लोग मौजूद रहे कुमार महासभा जिला महामंत्री रामकिशन प्रजापत देवली, मकराना तहसील अध्यक्ष मिश्रीलाल प्रजापत, जिला सचिव अजय कुमार प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र प्रजापत, युवा जिला अध्यक्ष दीपक साल्डीवाल, सरोज प्रजापत, सीताराम प्रजापत, पंचूराम प्रजापत, राधेश्याम ढूढाणा, प्रकाश प्रजापत, श्यामसुंदर प्रजापत मीठड़ी, सुरेश देवतवाल मकराना, आनंदीलाल लाल प्रजापत, सुरेश प्रजापत, सीताराम देवतवाल, गंगाराम प्रजापत, मुकुल प्रजापत, सुरेश कुमावत, मूलाराम कुचेरिया ,कैलाश प्रजापत, भोला प्रजापत, रामनिवास प्रजापत ,भूपेंद्र प्रजापत, सुरेश, लोकेंद्र, नरेंद्र आदि समाज बंधु, मातृशक्ति नवयुतियां आदि सहित हजारो समाजबंधुओ मौजूद रहे। साथ ही समाज की उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मान किया गया। मंच संचालन भूपेंद्र प्रजापत उदयपुर ने किया।