Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीकुमावत समाज ने भाजपा का टिकट देने की उठाई मांग 

कुमावत समाज ने भाजपा का टिकट देने की उठाई मांग 

- विज्ञापन -image description

समाज की बैठक में हुआ निर्णय

हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी।  शिव मन्दिर खारिया रोड़ स्थित मन्दिर में समस्त कुम्हारान ट्रस्ट की मिटिंग आयोजित की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर चर्चा की गई।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

 चुनाव को लेकर समाज के प्रबुद्धजनों’ ने विचार व्यक्त किए। जिसमे समस्त, कुम्हारान समाज भारतीय जनता पार्टी में मूल रूप से जुड़ा हुआ है और भाजपा का मूल परम्परागत वोटर है। अजमेर सम्भाग एवं नागौर लोकसभा क्षेत्र में समस्त मूल ओबीसी वर्ग के साथ कुमावत समाज मिलकर हमेशा भाजपा के पक्ष में मतदान करता रहा है। सन 1982 से लेकर लगातार स्व. हरीशचन्द्र कुमावत पार्टी को नागौर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव ढ़ाणी तक पहुँचाया। राजस्थान का सम्पूर्ण कुम्हार-कुमावत स्व. कुमावत के  साथ भाजपा से जुड़ा और भाजपा को जन-जन तक पहुँचाकर पार्टी का परचम फहराया।

आज की बैठक में सर्व सम्मति से समाज के प्रबुद्धजनों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से मांग की है कि अजमेर सम्भाग के नागौर लोकसभा क्षेत्र में नावां विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के परम्परागत वोटर मूल ओबीसी कुमावत समाज को टिकट दी जाए। जिससे पूरी नागौर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलेगी

बैठक में समस्त कुम्हारान ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकुमार फौजी, रघुनाथ राम पीपलोदा पूर्व सरपंच हिराणी,  भींवाराम मोरवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नावां, मोहन राजोरीया पूर्व पंचायत समिति सदस्य, शिम्भुदयाल बालोदिया,  नरसी लाल कुमावत पार्षद न.प. कुचामन, भागीरथ राम कुमावत न. प. पार्षद, श्री तुलसी राम कुमावत, बाबुलाल कुमावत, विक्रम राजोरिया, पार्श्वद न. प. एवं गुलाब कुमावत, पार्षद प्रतिनिधिन.प. कुचामनसिटी सहित अन्य समाज बन्धु उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!