विमल पारीक @ कुचामनसिटी। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लियो क्लब कुचामन फोर्ट ने कच्ची बस्ती में श्रमदान कर बस्तीवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
क्लब के परामर्शदाता लॉयन राम काबरा के सानिध्य में सचिव लियो कुणाल शर्मा, उपाध्यक्ष लियो अविनाश जैन, सर्विस चेयरपर्सन लियो तरुण सोनी ने बस्ती पहुंचकर स्वच्छता का महत्व बताया एवं बस्तीवासियों के साथ श्रमदान कर कचरे को एक जगह इकठ्ठा किया। जिससे बस्ती स्वच्छ दिखाई देने लगी।
इस दौरान लॉयन राम काबरा ने बस्ती को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाते हुए कहा दैनिक जीवन में स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है यदि स्वच्छता होगी तो वातावरण भी साफ सुथरा होगा जिससे बीमारियां भी नहीं होगी तभी स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा।