अरुण जोशी @ नावां शहर। शहर के नगरपालिका सभागार में मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक सुमित अग्रवाल की अध्यक्षता अधिकारियो व उड़न दस्ता टीम की बैठक आयोजित हुई।
रिटर्निंग अधिकारी विश्वामित्र मीना, नावां सहायक रिटर्निंग अधिकारी सतीश कुमार राव और महेंद्र मूंड कुचामन, अति. पुलिस अधीक्षक श्यामलाल, पुलिस उप अधीक्षक विकास चौधरी, थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ सहित समस्त व्यय अनुवीक्षण दल, यथा उड़न दस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, लेखा टीम, विडियो निगरानी दल, विडियो अवलोकन दल तथा सहायक व्यय पर्यवेक्षक दल सभी सदस्य मौजूद रहे। व्यय पर्यवेक्षक ने चुनावों में व्यय अनुवीक्षण दलों के गठन का प्रयोजन के सन्दर्भ में विस्तृत रूप से बताया।
उन्होंने बताया कि चुनावों में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार में विभिन्न माध्यमों से किए गए व्यय की माॅनिटरिंग तथा निर्धारित सीमा में ही व्यय किया जाए। इसकी निगरानी एवं सुनिश्चितता के लिए आयोग द्वारा सभी दलों अथवा अभ्यर्थियों को आर्थिक एवं सामाजिक स्तर से एक समान प्लेटफार्म उपलब्ध हो, इसी प्रयोजन के लिए व्यय अनुवीक्षण टीमों का गठन किया जाता है।
उड़न दस्ता दल व अन्य टीम को वाहनों की चैकिंग के दौरान बेरिकेडिग के कारण अनायास ही ट्रेफिक जाम ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। चेकपोस्टों पर वाहनों में सवार महिलाओं कें पर्स इत्यादि की जांच संदिग्ध स्थिति होने पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा ही तलाशी करवाई जाने की बात कही। उडन दस्ता दलों को समय समय पर चेकपोस्टों के स्थान परिवर्तित करते हुए वाहनों की जांच की जाने के निर्देश दिए गए।
लेखा दलों से आदिनांक तक हुई कार्यवाही के बारे में रिकार्ड का अवलोंकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें समस्त राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार-प्रसार बाबत उपयोग में लिए जाने वाली वस्तुओं की रेट लिस्ट उपलब्ध करवाने तथा आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालना करवातेे हुए निर्धारित अनुमत वाहनों की संख्या इत्यादि के बारे में जानकारी दी। पर्यवेक्षक ने मिडिया प्रकोष्ठ को निर्देशित किया कि क्षेत्र में अखबार, टी.वी एवं सोशल मिडिया पर प्रचार प्रसार हेतु प्रसारित सामग्रियों का अवलोकन करे तथा बल्क मैसेज, आई.वी.आर काॅल्स के बारे में जिला स्तरीय मिडिया कमेटी को सूचित करना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात पर्यवेक्षक सुमित अग्रवाल ने रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उड़न दस्ता दलों, स्थैतिक दलों एवं विडियों अवलोकन दलों को निर्देशित किया कि विभिन्न रैली, सभाओं, वाहनों इत्यादि की विडियोग्राफी करते समय गाड़ीयों के नम्बर, विडियोग्राफी कवरिंग क्षेत्र एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन इत्यादि घटनाओं की पूर्ण रूप से रिकॉर्डिंग की जानी सुनिश्चित करें।