अरुण जोशी @ नावां शहर। शहर के वार्ड संख्या ग्यारह में शनिवार की रात एक मकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस से बचने के लिए चोरों ने स्वर्णकार समाज के भवन पर लगे कैमरे को देख भवन के भी ताले तोड़ डीवीआर ले गए।
वार्ड संख्या ग्यारह में गत रात्रि चोरों ने शारदा देवी मिश्रा में घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शारदा देवी मुंबई अपने ससुराल रहती है तथा यहां घर पे कोई नही रहता। जिसके चलते चोरों ने ताले तोड़ पुराने बक्शो में से चांदी के बर्तन चोरी कर ले गए। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस व शारदा देवी को दी।
पुलिस ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। वार्ड संख्या ग्यारह में जाने वाले रास्ते में स्वर्णकार समाज के भवन के बाहर कैमरे लगे हुए है। जिसके चलते चोरों ने भवन के ताले तोड़ कैमरों की डीवीआर ले गए। भवन में इन दिनों गौतम उपाध्याय की और से दुकान संचालित है। भवन खोलने पर डीवीआर का पता चला जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। भवन से डीवीआर के अतिरिक्त कुछ भी चोरी नहीं हुआ।
पड़ोस के घरों को बाहर से किया बंद
चोरों के वारदात से पूर्व शारदा देवी के मकान के पास नवरतन अग्रवाल, सुभाष सोनी, गोपाल सोनी व महेश सोनी के घरों को बाहर से बंद कर दिया। जिससे यदि किसी को पता भी चल जाए तो पड़ोसी बाहर नही आ सके। इसके साथ ही सोनी भवन के पास अशोक शाह के मकान को भी बाहर से बंद कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज संभाले। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सीसीटीवी से चोरों के आने जाने का पता नहीं चल सका।