Monday, November 25, 2024
Homeक्राइम न्यूजआसरवा में पुलिस ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री

आसरवा में पुलिस ने पकड़ी नकली शराब की फैक्ट्री

मकराना पुलिस की 1 सप्ताह में दूसरी अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,
ग्राम आसरवा में अवैध रूप से संचालित शराब की फैक्ट्री पर की गई कार्रवाई,
चार आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित बड़ी मात्रा में स्प्रिट व सामग्री की बरामद

- विज्ञापन -image description

मोहम्मद शहजाद @ मकराना। मकराना पुलिस ने गुरुवार को एक सप्ताह में दूसरी अवैध शराब के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने ग्राम आसरवा में अवैध रूप से संचालित शराब की फैक्ट्री पकड़ी और वहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित बड़ी मात्रा में स्प्रिट व अन्य सामग्री बरामद की है।

- विज्ञापन -image description

मकराना थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते अवैध शराब माफियाओं पर एक हफ्ते में मकराना पुलिस द्वारा दूसरी सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम आसरवा के रघुनाथ सिंह के फार्म हाउस पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित थी।

- Advertisement -image description

इसके बारे में तकनीकी सहायता व सूचना तंत्र से जानकारी जूटाई गई तो पता चला कि एक सप्ताह पूर्व ग्राम उचेरिया में की गई कार्रवाई के बाद उक्त शराब माफिया काफी सावचेत हो गए थे। जिसके चलते मकराना पुलिस से बीती रात करीब 10 बजे मौके पर पहुंची और खुनखुना व मौलासर पुलिस को हाईवे पर तैनात किया गया। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई जो पूरी रात चली और सुबह तक पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी सुरेंद्र सिंह पुत्र धनसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी छोटी सफेद, हंसराज बाबरी पुत्र प्रकाश उम्र 23 साल निवासी तोषिना, हरेंद्र मेघवाल पुत्र चेनाराम उम्र 19 साल निवासी तोषिना व विक्रम मेघवाल पुत्र भगवान राम उम्र 20 साल निवासी तोषिना को मौके से ही गिरफ्तार किया गया और एक बोलरो गाड़ी, 51 पेटी अवैध देशी शराब के जिसमें लगभग 2448 पव्वे, दो पैकिंग बॉटलिंग मशीन, 140 लीटर स्प्रिट, 50 हजार से ज्यादा ढक्कन, लाखो की मात्रा में होलोग्राम, भारी मात्रा में स्कैनर स्टीकर, खाली पव्वों की बोतल के बोरे, पैकिंग का समान, बारदाना, खाली प्लास्टिक के ड्रम, पानी के जरकन आदि सामान बरामद किया गया है। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्यवाही जारी है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!