सरकारी योजनाओं के होर्डिंग व बैनर पर चली कैंची, नगरपालिका की टीमों ने शुरू किया कार्य
अरुण जोशी @ नावां शहर।राजस्थान विधानसभा चुनाव 23 नवंबर को होंगे और चुनाव आयोग की आचार संहिता लागू होने के साथ ही क्षेत्र में आचार संहिता को प्रभावित करने वाले सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने वाले होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू किया गया।
चुनाव आयोग की नई दिल्ली में चल रही पीसी के बीच ही नावां में आचार संहिता की पालना के लिए हाथों हाथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर रविन्द्र सिंह चौधरी व निर्वाचन अधिकारी विश्वामित्र मीणा ने विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ली और साफ शब्दों में कहा कि आचार संहिता की पालना के लिए तत्काल काम शुरू कर दें।
उन्होंने 24 घंटे के भीतर सरकारी कार्यालयों से सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार सहित अन्य फोटोज व बैनर हटाने व उन्हें कवर करने के निर्देश दिए। तहसीलदार सतीश कुमार राव ने आदर्श संहिता की पालना को लेकर सरकारी कार्यालयों में शिलान्यास पट्टिकाओ को भी कवर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आचार संहिता की पालना को लेकर विभिन्न जानकारी दी।
उन्होंने अधिकारियों को आचार संहिता की पूर्ण पालना के तहत तय निर्देश के अनुसार 24,48,72 घंटे में निर्धारित कार्य कर पालना रिपोर्ट भेजने को कहा।
इधर, नगर पालिका की टीमें भी शहर में सरकारी योजनाओं के पोस्टर, बैनर व होडिंग्स हटाने के लिए काम शुरू कर दिया। टीम ने सबसे पहले नगर पालिका के बाहर व अन्य सरकारी कार्यालयों के बाहर से सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार कर रहे होर्डिंग्स, बैनर, फ्लैक्स आदि को हटाने का काम शुरू किया।
अब नहीं होंगे शिलान्यास व उद्घाटन
आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब सरकारी कार्यक्रमों में शिलान्यास व उद्घाटन नहीं होंगे। इसके लिए प्रशासन ने भी निगरानी शुरू कर दी है।
आचार संहिता में इन पर पाबंदियां रहेगी
तहसीलदार सतीश कुमार राव ने बताया की आदर्श आचार संहिता के दौरान नई सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हो सकेंगी। सरकारी योजनाओं के बैनर, पोस्टर्स, सरकारी वेबसाइट से मुख्यमंत्री, मंत्रियों व अन्य राजनेताओं के पोस्टर हटाए जाएंगे। किसी भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो सकेगा।
यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में कुचामन तहसीलदार महेन्द्र मूंड, विकास अधिकारी विनेश, विकास अधिकारी कुचामन राजूराम, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सौरभ जैन, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी महेंद्र कुमार, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बच्चू सिंह, नगरपालिका के सहायक अभियंता ललित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।