हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। भाजपा के लगातार विरोध और धरना प्रदर्शन के बीच गुरुवार को सरकारी अवकाश के बावजूद नगरपरिषद कार्यालय खुला है और आमजन के कार्य किए जा रहे हैं। जिससे आज अवकाश के दिन भी लोग अपनी पट्टे की पत्रावली जमा करवा कर पट्टे बनवा सकते हैं।
दरअसल नगरपरिषद के सामने भाजपा की ओर से बुधवार की शाम को पट्टे नहीं बनाने के विरोध में जमकर नारेबाजी करने के साथ ही पीपे बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया। ऐसे में एकबार फिर अवकाश के बावजूद नगरपरिषद में कार्मिक मौजूद रहकर आमजन के कार्य कर रहे हैं।
गौरतलब है कि नगरपरिषद में सैंकड़ों पट्टो की पत्रावलियां लंबित पड़ी है और आमजन पट्टे बनवाने के दफ्तर के चक्कर लगाने रहे हैं। इसको देखते हुए ही आयुक्त धर्मपाल ने अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलकर आमजन के कार्य करने के निर्देश दिए है।
नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया ने कहा कि यदि नगरपरिषद के जिम्मेदार इसी तरह आमजन का दर्द समझकर कार्य करेंगे तो विरोध की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हमसभी लोग आमजन के कार्य करवाने के लिए तत्पर है। जिससे लोगो को परेशानी नहीं हो और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
22 से चल रहा है धरना