Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटी5 सांसदों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा धरनास्थल पर

5 सांसदों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा धरनास्थल पर

शहर के बाजार रहे बंद, हजारों लोग बैठे हैं धरने पर
हत्या के 5वें दिन भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, विरोध जारी, सांसदों की कमेटी पहुंची धरनास्थल पर

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। राणासर में चुन्नीलाल और राजूराम मेघवाल की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने के मामले में 5वें दिन भाजपा के सासंदो की कमेटी धरनास्थल पर पहुंची है। भाजपा ने इस मामले में दो समिति बनाई है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की समिति बनाई है, जो इस मामले में उन्हें रिपोर्ट देगी।

इसी प्रकार BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसद बृजलाल, कांता कर्दम,  रंजीता कोली सिकंदर कुमार व मनोज राजोरिया की समिति बनाई है।  यह समिति घटनास्थल का मौका देखकर धरना स्थल पर पहुँची है।

उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी सांसद बृजलाल ने कहा कि यहां माफिया और गुंडे सक्रिय है। कांग्रेस की सरकार में अपराध बढ़े है। इसीलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने  हमें यहां भेजा है। ऐसी विभत्स घटना पहली बार देखी है। जिसमें बिना किसी अपराध के गरीब दलितो को मार दिया गया।

 शवों का भी अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। इधर घटना के विरोध में 1 सितम्बर को शहर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। थाने के बाहर चल रहे धरने के चौथे दिन कई लोग न्याय की गुहार लगाते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए है।धरना प्रदर्शन जारी है।

- विज्ञापन -image description

सरकार के मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने भी लोगों से बातचीत की लेकिन न्याय नहीं मिलने तक समझौते से इनकार कर दिया गया। थाने के मुख्य गेट पर सशस्त्र पुलिस और क्यूआरटी की टीम तैनात की गई है। रालोपा के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी धरने में शामिल होने या रहे हैं।

- Advertisement -image description

राणासर डबल मर्डर मामले में आंदोलन के समर्थन मे कुचामन बंद है। हजारों की संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं। राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल नागौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जाकिर गैसावत के साथ कुचामन  पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगो से वार्ता की। लेकिन वार्ता बेनतीजा रही।

कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि भाजपा तो केवल एक जाति को दूसरी जाति में लड़ने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की जो मांग है वह सरकार के सामने रखी जाएगी लेकिन जब तक पोस्टमार्टम नहीं हो जाता तब तक आगे की तरह का कोई आदेश नहीं लिया जा सकता है।  कैबिनेट मंत्री मेघवाल बंद कमरे में पहले एसपी से बात करी फिर बंद कमरे में अलग से  कलेक्टर से वार्तालाप की।

घटना की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई खबरों पर क्लिक करें। 

24 घण्टे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, रात को भी धरनास्थल पर डटे है परिजन

राणासर में मेगा हाइवे पर दो युवकों की गाड़ी चढ़ाकर की जघन्य हत्या

उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!