Friday, November 1, 2024
Homeनमक उद्योग/साम्भर झीलसाम्भर झील में अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला कलक्टर ने दिए सख्त...

साम्भर झील में अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला कलक्टर ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

सरकारी भूमि से हटाए जाएंगे कब्जे, झील में गतिविधियो पर अंकुश लगाने के भी निर्देश

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावांशहर। शहर के पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर सीताराम जाट की ओर से अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमे अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्योराम वर्मा भी मौजूद रहे।

बैठक में जिला कलक्टर की और से पंचायत समिति भवन परिसर में संचालित इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण योजना का उपलब्ध सीमित संसाधानों के माध्यम से शीघ्रता से फोन वितरण प्रक्रिया के निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने आगामी चुनावों को मध्यनजर रखते हुए मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण, विभन्न प्रकार के प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों का समयबद्ध सत्यापन तथा चुनाव आयोग / निर्वाचन अधिकारियों की ओर से जारी दिशा निर्देशों की समयबद्ध पालना हेतु निर्देशित किया।

सीताराम जाट ने राजस्व विभाग को बंद रास्ते खुलवाने, सांभर झील क्षेत्र नावां से अतिक्रमण हटाने तथा अवैध परिवहन पाए जाने पर जप्ती राजकीय भूमियों पर किए अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही लम्बित नामान्तरकरण के निस्तारण हेतु भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

पंचायती राज विभाग को नरेगा कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर सत्यापन करने तथा मौके पर अनियमितता मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही नरेगा श्रमिको का नियमित भुगतान करें तथा श्रमिकों को शत प्रतिशत अवधि का रोजगार प्रदान करने हेतु निर्देश दिए। सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग को पेंशन प्रकरणों का शत प्रतिशत सत्यापन कर पालना रिपोर्ट 7 दिवस में भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया।

Kuchamadi.com

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नावां को इन्दिरा रसोई योजना में रसोईयों का भौतिक निरीक्षण कर साफ सफाई हेतु पाबंद करने तथा बनने वाले भोजन की गुणवता की नियमित जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। शहरी मनरेगा योजना के तहत समयबद्ध भुगतान हेतु निर्देश दिए।

सार्वजनिक निर्माण विभाग को लम्बित सड़क प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। विद्युत विभाग को विद्युत वितरण एवं फॉल्ट को दुरूस्त करने एवं अधिशासी अभियंता, कुचामन सिटी के अधीन कार्यरत कार्मिकों का जनता के प्रति दुर्व्यवहार की शिकायत प्राप्त होने पर अधीनस्थ कार्मिकों को जनता के प्रति सहयोगात्मक रवैया रखने हेतु निर्देशित किया गया।

Kuchamadi. com

पशुपालन विभाग को विभिन्न गौशालाओं को दिए जाने वालें अनुदान के बारे में रिपोर्ट भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया। पीएमओ उप जिला चिकित्सालय नावां को सेनेटाइजेशन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नावा को स्कूली विद्यार्थियों का आधार प्रमाणीकरण शत प्रतिशत करवाना सुनिश्चित करने तथा आधार एवं जनाधार सत्यापन में आ रहे अंतराल को शून्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

Kuchamadi.com

कृषि तथा महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग को सरकारी योजनाओं के प्रभावी मानिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग नावां को जे.जे.एम. के तहत जल कनेक्शन सभी वंचित ढाणियों तक पहुंचाने तथा पेयजल वितरण की मात्रा बढ़ाई जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा, तहसीलदार व अधिशासी अधिकारी सतीश राव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!