Tuesday, December 3, 2024
Homeनावां शहरशिक्षा में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान

शिक्षा में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान

समाजसेवी राजेश गोयल डीडवाना में सम्मानित, रमेश मोर जयपुर में सम्मानित

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी @ नावांशहर। शिक्षा क्षेत्र में विकास करवाने व सहयोग करने पर दो भामाशाहों को जिला स्तर व राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

शहर के भामाशाह रमेशचंद्र मोर का राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान के लिए चयन होने पर जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और शासन सचिव नवीन जैन की और से सम्मनित किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग 36 लाख रुपए के विकास कार्य करने पर यह सम्मान दिया गया।

- विज्ञापन -image description

समाज सेवी संस्था श्रीसंपत कुंज चैरिटेबल ट्रस्ट के राजेश गोयल को डीडवाना में जिला स्तरीय भामाशाह और प्रेरक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर डीडवाना कुचामन और जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक चांदमल शर्मा ने शिक्षा श्री अवार्ड से सम्मानित किया। भामाशाह गोयल को लगातार दूसरे वर्ष यह सम्मान दिया गया।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भामाशाह प्रेरक दल प्रभारी व्याख्याता मनोज मिश्रा ने बताया की राजेश गोयल ने ट्रस्ट के माध्यम से महात्मा गांधी विद्यालय में एक कक्षा कक्षा का निर्माण करवाया। इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो लाख के विकास कार्य करवाएं। शहर की 14 बालिकाओं की विद्यालय शिक्षा पूरी होने तक अध्ययन खर्च वहन करने की जिम्मेदारी ली।

गोयल की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी विकास कार्य करवाए। विद्यालय एसडीएमसी सदस्य बद्री प्रसाद अग्रवाल, शौकत कायमखानी और समाजसेवी माधव प्रसाद धूत ने भामाशाह मोर परिवार और राजेश गोयल को सम्मानित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!