- विज्ञापन -

अरुण जोशी @ नावांशहर। थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मिलजुल कर त्यौहार मनाने से उनका आनन्द चौगुना हो जाता है। गुरुवार को जन्माष्टमी का त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए।
जन्माष्टमी को शांति के साथ मनाने के लिए गुरुवार की सुबह शहर के पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर शहर के मंदिरों में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है।
