अरुण जोशी @ नावांशहर। थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मिलजुल कर त्यौहार मनाने से उनका आनन्द चौगुना हो जाता है। गुरुवार को जन्माष्टमी का त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए।
जन्माष्टमी को शांति के साथ मनाने के लिए गुरुवार की सुबह शहर के पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर थानाधिकारी जोगेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर शहर के मंदिरों में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है।
मेला महोत्सव व कार्यक्रम के दौरान यदि कोई भी असामाजिक युवक हुडदंग मचाए या बदमाशी करे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देवे। पुलिस की गश्त चलती रहेगी तथा जिन मंदिरों में बड़े आयोजन है वहां पुलिस के जवान तैनात भी रहेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, नगर अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, पार्षद कालूराम गुर्जर, महेंद्र पारीक, कैलाश कुमावत, रामनिवास चोटिया सहित अन्य सदस्य मौजुद रहे।