पांच इनामी बदमाश, जिन्हें पकड़ने पर या गिरफ्तार करवाने पर मिलेंगे 5-5 हजार रुपए
हेमन्त जोशी/विमल पारीक @ कुचामनसिटी। राणासर हत्याकांड में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। 4 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। वहीं पांचवे आरोपी कृष्ण को भी बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड के 5 फरार आरोपियों पर इनाम भी घोषित किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम राणासर में 28 अगस्त की रात को मोटरसाइकिल सवार युवकों की कुचलकर हत्या हत्या की गई। पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए 5 वें आरोपी कृष्ण वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की मदद करने वालों व शरण देने वालों पर भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस मदद करने वालों शरण देने वालों की सूची भी तैयार कर रही है।
यह है वह 5 इनामी बदमाश
डीडवाना कुचामन पुलिस द्वारा राणासर हत्याकांड में आरोपी सुरेश रणवा, महेन्द्र भाकर, राकेश बिजारणिया, सुरेन्द्र बिजारणियां, गोविन्द धनकोली पर 5000-5000 रुपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य व फिल्ड इंटेलीजेन्स तथा आसूचना संकलन से मिली है आरोपियों की सूचना।
गिरफ्तार आरोपी रिमांड पर
03.09.2023 को गिरफ्तार चार आरोषिगणों चेनाराम, संदीप प्रकाश व राकेश का पी.सी. रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान जारी है।
यह हुई थी घटना
दिनांक 28.09.2023 को रात्रि में करीब 11.00-11.30 पीएम पर थाने पर सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग जो मौलासर से कुचामन की तरफ आ रहे थे। राणासर से पहले स्कॉर्पियो गाड़ी, कैंपर गाड़ी, बोलेरो गाड़ी में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार तीनो व्यक्तियों के वाहनों से टक्कर मार कर घायल कर दिया। वगैरा सुचना पर थानाधिकारी कुचामन सिटी मय जाप्ता के मौके पर पहुचे। तो जहां पर दो व्यक्ति मृत अवस्था में एक घायल अवस्था में मिला घायल व्यक्ति किषनाराम पुत्र नन्दाराम उम्र 26 साल जाति मेघवाल निवासी कलकला की ढाणी मंगलाना को चिकित्सालय पहुचाया जिसको उच्च ईलाज हेतु रेफर कर दिया।
2 युवकों की हुई थी मौत
मौके से उच्च अधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दी जिस पर मौके प्रवीण नायक नूनावत पुलिस अधीक्षक डीडवाना – कुचामन व वृताधिकारी कुचामन विकास धीधवाल पहुचें। मृतको के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर मृतक चुनी लाल पुत्र नोरताराम उम्र 24 साल जाति मेघवाल निवासी बिदियाद, राजु पुत्र बाबुलाल जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी बिदियाद होना पाये गये। इसके बाद आस-पास में स्थित होटल ढाबो पर सीसीटीवी फूटे देखे गये तथा वाहनों की तलाश हेतु नाकाबन्दी करवायी गई।
100 से ज्यादा जगहों पर दबिश
घटना में शामिल व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना कुचामन द्वारा अलग अलग टीमें गठित की जाकर अज्ञात आरोपियों व वाहनों की तलाश की गई। तकनीकी संसाधनों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर पूछताछ की गई। 100 से अधिक स्थानों पर दबिशें दी गई। अन्य राज्यो में सम्भावित स्थानों पर आरोपिगणों की तलाश हेतु दबिशे दी गई।
यह है रिमांड पर