उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने भी लिया रैली में भाग
अरुण जोशी @ नावांशहर। उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को राजकीय व निजी विद्यालयों के बच्चों की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई। भारतीय चुनाव आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया।
शहर के बाग के गणेश मंदिर के पास उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा व तहसीलदार सतीश कुमार राव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सहित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रहलाद नराणिया, यूसीईओ दीपक गौड़, प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा, स्वीप कार्यक्रम प्रभारी रामनिवास चांवला व अन्य शिक्षको ने भी रैली में भाग लिया।
रैली के दौरान बच्चो ने बहकावे में कभी न आना सोच समझ कर बटन दबाना, छोड़ो अपने सारे काम पहले करो सब मतदान व भारत माता की जय के नारे लगाए। रैली गणेश मंदिर से रवाना होकर पीपली बाजार, झंडा चौक, मुख्य बाजार, पुराने बस स्टैंड से तहसील रोड़ होते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर पंहुची। जहां से सभी बच्चे पुन: अपने विद्यालय के लिए रवाना हुए। रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, आदर्श विद्या मंदिर सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।