Saturday, April 5, 2025
Homeकुचामनसिटीभीवड़ा नाड़ा बालाजी के मेले में उमड़ी भीड़, बालाजी के लगाया 121...

भीवड़ा नाड़ा बालाजी के मेले में उमड़ी भीड़, बालाजी के लगाया 121 किलो के रोट का भोग

- विज्ञापन -image description

लोगों ने लिया मेले का आनंद

अरुण जोशी @ नावांशहर। शहर के जयपुर रोड़ स्थित भीवड़ा नाडा बालाजी मंदिर में वार्षिक मेला महोत्सव पर  शनिवार को अखण्ड रामायण पठन की  पूर्णाहुति के साथ मेला महोत्सव का आयोजन किया गया।

मंदिर में शुक्रवार की सुबह अखण्ड रामायण का पाठ शुरु हुआ जिसका विधिवत रुप से शनिवार की सुबह समापन किया गया। जिसके पश्चात हवन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओ ने सपत्निक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहूतियां देकर मंगलकामनाएं की। दोपहर में हवन की पूर्णाहुति के बाद सामूहिक आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।

बालाजी महाराज के शाम को मेला महोत्सव पर एक क्विंटल 21 किलो के रोट का भोग लगाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मेले की आरती कर रोट का प्रसाद वितरित किया। इसके पश्चात मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। मेला महोत्सव पर बालाजी की मनमोहन झांकी सजाने के साथ ही मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया। मेला महोत्सव में दौरान लोगों ने चाट, पकौड़ी व झूलो का आनंद लिया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!