कुचामन परबतसर नावां और मकराना बार संघों ने दी आंदोलन की चेतावनी
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। बार संघ कुचामन सिटी की साधारण सभा की बैठक बार संघ कार्यालय में आयोजित की गई।
बार संघ प्रवक्ता एडवोकेट ओमप्रकाश पारीक व सुधीर कौशिक ने बताया कि 8 सितंबर को डीडवाना कुचामन जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन के कार्यों का विभाजन का आदेश जारी किया था। जिसमे कुचामन के अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित मकराना नावां और परबतसर के समस्त विषयक प्रकरणों को सुनने की अधिकारिता जिला कलेक्टर ने स्वयं के अधीन करने का आदेश जारी किया था।
Kuchamadi. com
इस आदेश से कुचामन मकराना नावां सहित परबतसर की जनता को अब डीडवाना के चक्कर काटने की नोबत आ जायेगी। इस संबंध में सभी बार संघों ने जिला कलेक्टर के इस आदेश का विरोध करते हुए जन हित में आदेश वापिस नही लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कुचामन बार संघ कार्यालय में सभी अधिवक्ताओ ने बैठक आयोजित कर एक समिति का गठन किया जिसमे आंदोलन की रूपरेखा सुनिश्चित करने के लिए श्याम सुन्दर चौधरी, बोदूराम, मेवाराम, रमेश चौधरी, सुधीर कोशिक को सम्मिलित किया गया है।
Kuchamadi.com
इन्ही के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिला कलक्टर के मनमाने आदेश का विरोध की आगामी रण नीति तय की जाएगी। जिला कलक्टर को दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने ये भी बताया है कि कुचामन और आस पास के लोगो को सुलभ और त्वरित न्याय मिलने की मंशा से कुचामन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय की स्थापना की गई थी।
जिला कलेक्टर के मनमाने आदेश से लोगो को न्याय के लिए अनावश्यक धन और समय की हानि होने की पूरी संभावना है। अधिवक्ताओं की मांगे नहीं मानने पर 20 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जायेगी। ज्ञात हो की जिला कलेक्टर को ज्ञापन के साथ ही उक्त ज्ञापन अधिवक्ता संगठनों द्वारा शासन सचिव, संभागीय आयुक्त सहित राजस्व मंडल एवम स्थानीय विधायक को भी प्रेषित किया है।