Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीगौचर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने डीडवाना जिला कलक्टर के पास पहुंचे...

गौचर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने डीडवाना जिला कलक्टर के पास पहुंचे कुचामन के सैंकड़ों लोग

हिन्दू महासंघ, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा, आरएलपी, गोरक्षा दल के कार्यकर्ता रहे साथ

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन में कुचामन वैली की साढ़े 4 सौ बीघा आवासीय कॉलोनी की आड़ में कई बीघा गौचर भूमि पर हुए कब्जे को हटाने के सम्बंध में  सोमवार को कुचामन से सैंकड़ो कार्यकर्ता डीडवाना आये और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर सीताराम जाट को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

- विज्ञापन -image description

विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में सैकड़ों लोग गाड़ियों के काफिले के रूप में  कुचामन से रवाना होकर डीडवाना पहुंचे। जहां जिला कलक्टर सीताराम जाट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की गुहार लगाकर साढ़े 4 सौ बीघा कुचामन वैली आवासीय कॉलोनी की आड़ में करीब 300 बीघा गौचर भूमि पर हुए कब्जे को हटाने के सम्बंध में कार्रवाई की मांग की गई है।

यह है मामला

- Advertisement -image description

 कुचामन शहर में स्टेशन रोड पर त्रिसिंगिया के पास स्थित सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी कुचामन वैली के भूमाफियाओं ने खातेदारी भूमि की आड़ में गौचर भूमि पर भी कब्जा कर कॉलोनी काट दी है। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की भी मिलीभगत हैं। पिछले 10 साल से इस कॉलोनी पर कोई कार्रवाई नहीं कि गई और ना ही गौचर भूमि को मुक्त कराया गया। ऐसे में अब त्रिसिंगिया गांव की गोचर भूमि अब खत्म हो गई है।

2013 में हुआ कब्जा, कार्रवाई नहीं

वर्ष 2013 में कुचामन वैली के नाम से आवासीय कॉलोनी विकसित करने की शुरुआत हुई थी। इस कॉलोनी की आड़ में खसरा संख्या 106, 107, 81, 82, 83, 84, 96, 567, 568, 571 की सरकारी गौचर भूमियों पर भी कब्जा कर लिया गया। इन खसरों की गोचर भूमियों को कॉलोनी में ही शामिल कर लिया गया है। करीब साढ़े 4 सौ बीघा की कॉलोनी में ना तो नियमानुसार सार्वजनिक उपयोग के लिए भूमि छोड़ी गई। कुचामन वैली का मुख्य प्रवेश द्वार भी कब्जा करके बनाया गया है। दरअसल प्रशासन ने इस कॉलोनी के मालिक के दबाव में आकर सरकारी भूमि का कब्जा छुड़ाने की जगह सरकारी राशि से सड़कें बनाई गई हैं।

कमेटी गठित करवाकर हो जांच

वैली की सेंकडो बीघा गौचर भूमि का अतिक्रमण हटवाकर इसे गोवंश के लिए रिजर्व रखने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर निष्पक्ष जांच करवा कर गोचर भूमि पर कब्जा करवाने वाले पर कार्रवाई करने व जमीन मुक्त करवाने की मांग की जाती है। जिसमें कुचामण वैली व ग्राम त्रिसिंगिया के ग्रामीण और गोरक्षक भी आवश्यक सहयोग करेंगे ।

अब हाइवे पर करेंगे चक्का जाम

नगरपरिषद और प्रशासन की मिलीभगत से गौचर भूमि पर हुए कब्जे को मुक्त करवाने के लिए हिन्दू महासंघ और गोरक्षादल की ओर से हाइवे पर चक्का जाम किया जाएगा। इस मामले में त्रिसिंगिया गांव के सैंकड़ो लोग भी अपने गांव की सरकारी भूमि को मुक्त करवाने के लिए भाजपा /आरएलपी कांग्रेस के कार्यकर्ताआंदोलन में साथ हैं। ऐसे में प्रशासन से मांग है कि जल्द कार्यवाही करते हुए गौचर भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिलसिंह मेड़तिया, जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा  खेताराम सिसोदिया, आरएलपी के बजरंग शेषमा, रणजीत पोषक, अंकित शर्मा कुकनवाली, केशव गट्टानी, देवीसिंह परिहार, पार्षद नंदाराम बुगालिया, पार्षद भगीरथ कुमावत, पार्षद विक्रम राजोरिया,  पार्षद तुलसीराम कुमावत, गणेश सोनी, श्यामलाल चंदेलिया, अनिल बंटी काला, रवि भार्गव, योगेश शर्मा, रूपसिंह राजपुरोहित, अल्पसंख्यक महामंत्री संदीप पंड्या, फारुख खान, रामदेव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!