Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीआधा दर्जन डीजे और सैकड़ों वाहनों के साथ सुरसुरा के लिए रवाना...

आधा दर्जन डीजे और सैकड़ों वाहनों के साथ सुरसुरा के लिए रवाना हुई यात्रा

- विज्ञापन -image description

ट्रेलर पर अपने पारंपरिक परिधान पहन कर शामिल हुई महिलाएं

जाट समाज के तत्वाधान में निकाली गई यात्रा, सांसद हनुमान बेनीवाल भी हुए शामिल

- विज्ञापन -image description

हेमंत जोशी/ विमल पारीक @ कुचामनसिटी।  कुचामन से सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी धाम के लिए मंगलवार को क्षेत्र की सबसे बड़ी यात्रा में शामिल श्रद्धालु जुलूस के रूप में रवाना हुए। एक  दर्जन डीजे और सैकड़ों वाहनों का काफिला और डीजे पर थिरकते हुए लोग यात्रा में शामिल हुए।

- विज्ञापन -image description
image description

जाट समाज के तत्वाधान में निकलने वाली यात्रा के जुलूस में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजों द्वारा गुलाब की पत्तियों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तेजाजी धाम के लिए शहर के तेजा सर्किल से जुलूस रवाना हुआ। जो दोपहर 1 बजे मेगा हाइवे पर पहुंचा। शहर से मेगा हाइवे तक पहुंचने में लगभग तीन घंटे का समय लगा। इस यात्रा में जाट समाज की संस्कृति की झलक देखने को मिली।

- Advertisement - Physics Wallah

 जुलूस में जाट समाज के लोग सफेद वस्त्रों में सजे धजे और महिलाएं पारंपरिक पोशाक व गहने पहन कर शामिल हुई। इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। यात्रा में सभी लोग  तेजाजी का झंडा व तिरंगा झंडा लहराते हुए चल रहे थे। यह यात्रा ठाठ-बाट और अनूठे अंदाज में निकली।

इस  मौके पर भाजपा से पूर्व विधायक विजयसिंह, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, लॉ कॉलेज अध्यक्ष रहे दारासिंह चौधरी, ज्ञानाराम रणवां, नगर परिषद सभापति आसिफ खान सहित समाज के हजारों लोग यात्रा का हिस्सा बने।  वहीं डीजे की धुन पर थिरकते भक्तगण अपनी आस्था में डूबे तेजाजी के जयकारे लगाते सुरसरा धाम के लिए निकले।

इससे पहले कुचामन के तेजा सर्किल से यात्रा  को हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर दानाराम राठी, ज्ञानाराम रणवां, भूराराम शेषमा, कुन्दन गावड़िया, प्रभूराम बुगालिया, नंदाराम बुगालिया,  दीपक नेहरा, रामेश्वरलाल कड़वा, अविनाश गावड़िया, मदनलाल जड़ावटा, सुल्तानसिंह कल्याणपुरा, सीताराम चौधरी, राकेश चौधरी,  पंच परसाराम बुगालिया, दुर्गाराम चौधरी, रमेश सहित कई युवा साथी सभा मे उपस्थित रहें।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!