धरना समाप्त कर अब केवल भाजपा का पट्टा समस्या समाधान शिविर
आयुक्त ने कार्मिकों के अवकाश किए निरस्त, बनाए जाएंगे सबके पट्टे
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। शहर में भाजपा की ओर से शुक्रवार की सुबह शुरू किया धरना शाम को आयुक्त के पट्टे जारी करने को लेकर दिए गए आश्वासन व अवकाश निरस्त करने के बाद समाप्त कर दिया गया।
नगरपरिषद के सामने साढ़े 11 बजे धरना शुरू किया गया। जिसमें सभी भाजपाई पार्षद व भाजपा नेता शामिल हुए। इसके बाद सभी पार्षद नगरपरिषद में पहुंचे। जहां सहायक अभियंता ललित गुप्ता के पहुंच कर लंबित पत्रावलियों का निस्तारण करने की मांग उठाई। गुप्ता ने भूमि शाखा ने नोरतन डूडी को बुलाया। इसके बाद मेड़तिया व पार्षद खेताराम सिसोदिया ने कहा कि आखिर नगरपरिषद की पत्रावलियां कहां गायब हो गई।
आपके पास फाइलें नहीं है तो आपने चार्ज क्यों लिया। अब लोगों को पट्टे जारी क्यों नहीं किए जा रहे है। इसके बाद अन्य लोगो ने भी अपनी लंबित पत्रावलियों को लेकर पट्टे जारी करने की मांग की। जिसके बाद आयुक्त धर्मपाल चौधरी ने मामले को संज्ञान में लिया।
अवकाश निरस्त, लंबित पट्टे जारी करने के आदेश
भाजपा के नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में शुरू किया धरना शाम को आयुक्त धर्मपाल के की ओर से अवकाश निरस्त करने और पट्टे बनवाने के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया है। अब परिषद के सामने कार्यालय समय में पट्टे का समस्या समाधान शिविर जारी रहेगा।
नेता प्रतिपक्ष मेड़तिया ने बताया कि सहायक अभियंता ललित गुप्ता को जमकर खरी खोटी सुनाने के बाद अभियंता ने आयुक्त धर्मपाल चौधरी से वार्ता की। आयुक्त और अनिलसिंह के बीच हुई वार्ता में आयुक्त ने बताया कि नगरपरिषद के सरकारी अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं और अब अवकाश के दिन भी लंबित पत्रावलियों का निस्तारण कर पट्टे बनवाए जाएंगे। जिससे आमजन को राहत मिलेगी और शिविर का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सकेगा।
भाजपा अब चलाएगी समस्या समाधान शिविर