अरुण जोशी. नावांशहर। नावां उपखण्ड मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों एवं कस्बों में बुधवार को ऋषि पंचमी का पर्व मनाया गया।
पंचमी के अवसर पर बहिनों ने अपने इष्ट की पूजा कर भाईयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपने घर परिवार व अपने भैया के परिवार में खुशहाली की कामना करते हुए अखण्ड ऋतु फल भेंट कर मुंह मीठा कराया। भाईयों ने भी रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद बहिनों को नकदी सहित अन्य उपहार भेंट किए। क्षेत्र में खण्डेलवाल विप्र व महेश्वरी समाज के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने भी भैया पंचमी का पर्व पारंपरिक रूप से मनाया।
मनाई ऋषि पंचमी