शिविर में आमजन के पट्टे जारी नहीं करने का जताया विरोध
फिर अटका परिषद में पट्टे बनाने का काम, भूमि शाखा प्रभारी का तबादला
आखिर शहरवासियों को किसकी सजा दे रही है नगरपरिषद
हेमंत जोशी @ कुचामनसिटी। नगरपरिषद के सामने भाजपा की ओर से बुधवार की शाम को पट्टे नहीं बनाने के विरोध में जमकर नारेबाजी करने के साथ ही पीपे बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया।
दरअसल नगरपरिषद में सैंकड़ों पट्टो की पत्रावलियां लंबित पड़ी है और आमजन पट्टे बनवाने के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया ने कहा कि नगरपरिषद में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। यदि 30 सितम्बर तक होने वाले शिविर में लोगो के पट्टे जारी नहीं हुए तो इसके बाद न्यायालय की शरण ली जाएगी।
क्यों हुआ विरोध
अब नगरपरिषद में पट्टे बनाने का काम एकबार फिर अटक गया है। भूमि शाखा प्रभारी नोरतमल डूडी का तबादला हो गया है और वह रिलीव भी हो गए हैं। जिससे अब एक बार फिर पट्टे का काम अटक गया है। जबकि आयुक्त कह रहे हैं कि पट्टे बनाने का काम तेज गति से करवाने का प्रयास कर रहे है।
22 से चल रहा है धरना
कुचामन नगर परिषद के सामने भारतीय जनता पार्टी की ओर से 22 सितम्बर को सुबह 11 बजे से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टे नहीं बनाने के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू किया गया था। इसके बाद आयुक्त ने आश्वासन दिया कि अभी लोगो के पट्टे बनाए जाएंगे। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया था। लेकिन परिषद में करीब 12 सौ पट्टे लंबित हैं। जिससे शिविर के अंतिम दिन तक सम्पूर्ण पट्टे नही बन सकते। आमजन को शिविर का लाभ नहीं मिल सकेगा। ऐसे में पुनः 26 सितम्बर से धरना शुरू किया गया है।
भूमि शाखा प्रभारी का हुआ तबादला
अब भूमि शाखा प्रभारी अपना तबादला करवाकर चले गए। उन्हें बिना पत्रावलियां प्राप्त किए कार्यमुक्त कर दिया। इस बारे में सभापति आसिफ खान से बात की लेकिन वह भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
इन सवालों के जवाब मांग रही भाजपा
नेता प्रतिपक्ष अनिल सिंह मेड़तिया ने बताया कि पट्टे की फाइल कि यदि रसीद काट दी गई है तो लोगों के पट्टे जारी क्यों नहीं किए जा रहे हैं। रसीद काटने के बाद में यदि किसी फाइल में कोई कमी रह गई हो तो पट्टे की फाइल जमा करवाने वाले लोगों को नोटिस क्यों नहीं दिए गए? पट्टे की फाइलें लंबित होने की सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा क्यों नहीं की जाती? यदि फाइल कंप्लीट है तो उसका पैसा जमा करवाने के लिए डिमांड नोटिस क्यों नहीं जारी किए जाते।
आखिर क्यों नही मिल रहे पट्टे