Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीगौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर लामबंद हुए...

गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग को लेकर लामबंद हुए ग्रामीण

नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में दिया ज्ञापन। कार्रवाई की मांग

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। त्रिसिंगिया, सरगोठ क्षेत्र में कुचामन वैली और अन्य गौचर भूमि का सीमाज्ञान करवाकर अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्राम त्रिसिंगिया के ग्रामीणों व गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओ ने सोमवार को एसडीएम मनोजकुमार को ज्ञापन दिया गया है।

_upscale

नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में ज्ञापन देकर बताया कि दिनांक 26/06/2023, 05/07/2023 व 17/08/2023 को ज्ञापन के द्वारा जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी को अवगत करवाया गया था। उसके बावजूद ना तो कोई टीम गठित की गई एवं ना ही अन्य कोई कार्यवाही अमल में लाई गई है।

सम्पूर्ण गौचर भूमि ग्राम त्रिसिंगिया पटवार हल्का सरगोठ के खसरा नम्बर 81 82 83 84, 96, 106, 107, 567, 573 का निष्पक्ष सीमाज्ञान करवाना आवश्यक है। लोगों ने सात दिवस की अवधि के भीतर-भीतर करवाने के आदेश प्रदान करने की मांग की है। अन्यथा विवश होकर ग्रामवासियों द्वारा उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है।

- विज्ञापन -image description

आखिर क्यों नही हटवा रहे अतिक्रमण

- Advertisement -image description

कुचामन व उसके पास बरसों पहले सरकारी जमीन थी।  लेकिन कागजो में हेराफेरी के बाद इसे खातेदारी में शामिल कर लिया गया। कुचामन वैली में भी शहर की गौचर और अन्य सरकारी, नदी नालों की जमीनों पर कब्जा करवाने के साथ साथ उनके पट्टे भी जारी करवा दिए हैं। जहां कई बीघा गौचर और मंदिर की जमीनें थी। सभी जमीनों पर कब्जा करके वहां बड़ी कॉलोनी बसा दी गई।

जहां गरीब लोग भूखण्ड खरीद कर मकान बना रहे हैं, लेकिन वहां भी गौचर भूमियों कर कब्जा किया हुआ है। अब इनके भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई करने और गौचर जमीनों, सरकारी जमीनों और मंदिर की जमीनों को बचाने के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर है। आमजन के हित में आवाज उठाएगी।

_upscale

कुचामन वैली और इसके पास में ही उक्त खसरों सहित भूमियों पर कब्जे किये गए हैं। वैली के पीछे की तरफ भी कई सरकारी जमीनों को दबाया गया है। जिसकी आवश्यक जांच करवाने और कब्जा हटवाने के लिए प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी वरना इस बार आंदोलन को बड़े स्तर पर किया जायेगा। जिसमें कुचामन वैली के रहवासी लोग और त्रिसिंगिया कि जनता भी साथ रहेगी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!