गणेश डूंगरी मंदिर में गणेश जी बने आकर्षण का केंद्र, 21 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया।
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। कुचामन सहित देशभर में आज गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और मंदिरों में भगवान गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है । शहर के हजारों घरों में गणेश जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है।
इसी कड़ी में शहर के चारभुजानाथ गणेश मंदिर व कुचामन फोर्ट स्थित गणेश मंदिर में हर साल की भांति इस वर्ष भी गणेश जी की अनोखी प्रतिमा सजाई गई। गणेश डूंगरी मन्दिर के पुजारी ने बताया कि हर साल मंदिर में गणेश जी की प्रतिमा विशेष रूप से तैयार की जाती है इस साल गणेश जी की प्रतिमा 21 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया।
गणेश प्रतिमा के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पहुंच रहे हैं । आज मंगलवार के दिन गणेश डूंगरी स्थित मंदिर में गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना के साथ महाआरती की गई। गणेश चतुर्थी पर्व पर कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में जगह-जगह पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा।