धरनास्थल पर पहुंचे नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक नारायण बेनीवाल और इंदिरा बावरी भी है धरने में मौजूद
हेमन्त जोशी / विमल पारीक @ कुचामनसिटी। सांसद हनुमान बेनीवाल कुचामन पहुंचे ओर 5 दिन पहले राणासर के पास दो युवकों की कुचलकर हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे उनके परिवार जनों को सांत्वना दी।
इस दौरान उन्होंने कहा राजस्थान जंगलराज बनता जा रहा है और उसी का परिणाम है कि अपराध में राजस्थान एक नंबर पर आ गया है। नेता अपराधियों को इस्तेमाल कर फिर उन्हें छोड़ रहे हैं। जिसके बाद अपराधी अपराध के रास्ते पर चल पड़े। उन्होने कहा कि नेताओं के संरक्षण के कारण अपराध बढ़ रहा है।
गहलोत सरकार के लगभग पांच सालों में जिस तरह रेप, हत्या, गैंगवार बढ़ा है उससे साफ हो गया है कि अपराधी बेखौफ हो गए हैं। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कुचामन की राणासर में जिस तरह से बदमाशों ने दलित समाज के दो युवकों को कुचल कुचलकर उनकी हत्या कर दी उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होता है।
ऐसी घटना से साफ है कि राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है। हर व्यक्ति राजस्थान में डरा हुआ है और सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि कुचामन में घटना हुई करने वाले परबतसर विधानसभा के हैं करने वाले डीडवाना विधानसभा के बताई जा रहे हैं , लेकिन तीनों विधायक सरकार में होने के कारण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने भी नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि अब यहां पर के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इस धरने में शामिल हो गया है शाम तक सरकार के घुटने टीका देंगे पीड़ित परिवार की जो मांगे वह सरकार को हर हाल में माननी पड़ेगी।
पूरी खबरे पढ़ें नीचे दिए गए लिंक पर-
24 घण्टे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, रात को भी धरनास्थल पर डटे है परिजन
5 सांसदों का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा धरनास्थल पर
राणासर में मेगा हाइवे पर दो युवकों की गाड़ी चढ़ाकर की जघन्य हत्या