Wednesday, November 27, 2024
Homeनमक उद्योग/साम्भर झीलरेल रोको आंदोलन को मिल रहा है जनसमर्थन, ग्रामीण जनता भी पहुंच...

रेल रोको आंदोलन को मिल रहा है जनसमर्थन, ग्रामीण जनता भी पहुंच रही है धरने पर

नावां में रेल रोको आंदोलन के दौरान चल रहा है अनशन और धरना प्रदर्शन

अरुण जोशी @ नावांशहर। उपखंड मुख्यालय पर ट्रेनों के ठहराव व स्टेशन पर सुविधा विस्तार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही बुधवार को पंद्रह लोग क्रमिक अनशन पर रहे।

जैन समाज के महिला पुरुष देश भक्ति गानों के साथ जुलूस लेकर धरना स्थल पर पहुंचे। जुलूस शहर के पीपली बाजार स्थित नागौरी गौठ जैन मंदिर से रवाना होकर मुख्य बाजार, तहसील रोड़, बालिका विद्यालय चौराहे से रेलवे स्टेशन के सामने धरना स्थल पर पंहुचा। जहां जैन समाज के लोगों ने आमरण अनशन पर बैठे मनोज गंगवाल को समर्थन दिया तथा उनकी ओर से किए जा रहे संघर्ष की सराहना की।

नावां में रेल रोको आंदोलन के दौरान धरना प्रदर्शन पर बैठे लोग। kuchamadi.com
नावां में रेल रोको आंदोलन के दौरान धरना प्रदर्शन पर बैठे लोग। kuchamadi.com
जैन समाज की महिलाओं ने धरना स्थल पर भक्तामर पाठ के साथ ही भजन कीर्तन किया। इससे पूर्व संध्या पर शहरवासियों की ओर से धरना स्थल पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों का मिल रहा अपार समर्थन

रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व स्टेशन पर सुविधा विस्तार को लेकर किए जा रहे आंदोलन में ग्रामीण क्षेत्रों का भी अपार समर्थन मिल रहा है। ग्राम पांचोता से सैकड़ों लोग वाहन रैली लेकर धरना स्थल पर पहुंचे व अपना समर्थन दिया। इसके साथ ही ग्राम भगवानपुरा के लोगों ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया।

नमक श्रमिको ने दिया समर्थन

- विज्ञापन -image description

नावां नमक मंडी में मजदूरी करने वाले मजदूरों ने भी रेल आंदोलन को अपना समर्थन दिया। सैकड़ों मजदूर धरना स्थल पर पहुंचे और मनोज गंगवाल के संघर्ष की सराहना करते हुए धरने पर बैठे और अपना पूर्ण समर्थन दिया। लोगों ने मजदूर एकता के नारे लगाए। श्रमिको ने बताया की ट्रेनों के ठहराव से सबसे अधिक फायदा श्रमिकों को होगा। स्टेशन पर सुविधा विस्तार से भी सबसे अधिक लाभ श्रमिको को होगा। मनोज गंगवाल जब श्रमिको के लिए इतना संघर्ष कर रहे है तो हमारा समर्थन पूर्णतया है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!