विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर के स्टेशन रोड स्थित राजकीय सूरजमल भोमराज का विद्यालय में पांच दिवसीय राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों और टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन के दौरान अतिथि कुचामन एसडीएम मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि खेलों में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। खेलों में हार और जीत दोनों ही हमें सिखाती है। खेल में किसी भी प्रकार की द्वेषता नहीं रखनी चाहिए। खेलों के माध्यम से शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। हमें अपने जीवन में खेल को निरंतर बनाए रखना चाहिए।
समापन समारोह के मौके पर उपखंड अधिकारी मनोज चौधरी, सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चावला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय, एसीबीईओ उपासना पारीक, विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार,
समाजसेवी दुर्गाराम चौधरी सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने बताया कि इन खेलों का मकसद प्रतिभाओं को निखारना और छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना था और यह खेल इस मकसद में पूरा कामयाब हुए हैं।
इन खेलों में आयु बंधन नहीं था और 8 साल से 80 साल तक के खिलाड़ियों ने राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में भाग लिया है । उन्होंने कहा कि कुचामन में आयोजित हुए इन खेलों में 75 साल के मोहम्मद खान ने दूसरों के लिए मिसाल पेश की है जिन्होंने कबड्डी खेल में भाग लिया और उनकी टीम विजेता भी रही।