Friday, April 4, 2025
Homeकुचामनसिटीराजकार्य में बाधा और एससी/एसटी केस में आरोपी गिरफ्तार

राजकार्य में बाधा और एससी/एसटी केस में आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

राजकार्य में बाधा पहुंचाने तथा एससी / एसटी एक्ट के प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही कर  एक आरोपी गौतम को किया गिरफ्तार

 

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। कुचामन थाना पुलिस ने
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व राजकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि प्रार्थी अमरचन्द पुत्र चांदमल जाति धोबी निवासी रसाल हाल तकनीकी सहायक कार्यालय कनिष्ठ अभियंता जिलिया ने थाना कुचामन शहर पर रिपोर्ट पेश की।

जिसमे उसने बताया कि 20 जुलाई 2023 को दोपहर के समय करीब 01.30 बजे आन्नदपुरा तिराहा के पास राणासर में ट्रांसफार्मर को ठीक कर रहा था। तभी नन्दाराम पुत्र मोहनलाल, योगेश गौतम, मनोज पिसरान नन्दाराम ने जातिसूचक शब्दों से गाली गलोच कर डी.पी. से नीचे गिराकर मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई।

- Advertisement - Physics Wallah

इस मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी गौतम कुमार पुत्र नन्दलाल जाति जांगीड़ उम्र 28 साल निवासी भदलीया थाना मोलासर हाल राणासर थाना कुचामन शहर जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी हैं।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!