हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। पर्यावरण जन चेतना यात्रा के आयोजन को लेकर स्वस्तिक भवन कुचामन में रविवार रात्रि को एक पेड़ देश के नाम अभियान को लेकर पर्यावरण प्रेमियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुऐ नागौर विभाग प्रचारक गिरधारी लाल ने बताया कि पर्यावरण जन चेतना यात्रा नागौर जिले 16 खंडों से होकर निकलेगी। जिसमें नागौर, मेड़ता, डीडवाना-कुचामन सहित मुख्य खण्ड व उपखण्ड केंद्रों पर यात्रा पहुंचेगी।
पर्यावरण चेतना के तहत प्रत्येक ग्राम व शिक्षण संस्थान में पर्यावरण गोष्ठी के आयोजन की टोलियां तय की गई और 7 से 13 अगस्त तक पर्यावरण गोष्ठी सप्ताह के तहत पौधारोपण, गोष्ठी का आयोजन सभी जगह किया जाएगा। जिसमें जल संरक्षण, पौधारोपण व प्लास्टिक मुक्त धरती बनें इसको लेकर अभिमान चलाया जाएगा।