Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटी24 घण्टे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, रात को भी धरनास्थल पर...

24 घण्टे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, रात को भी धरनास्थल पर डटे है परिजन

 हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। शहर के राणासर में हुई 2 युवकों की हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। इधर परिजन व कई नेता देर रात को धरनास्थल पर डटे हुए है। परिजन मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अगस्त की रात 11 बजे हुई 2 युवकों की हत्या के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।  कुचामन पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी व सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं।

सीसीटीवी फुटेज।
सीसीटीवी फुटेज।

प्रशासन से वार्ता हुई विफल

डीडवाना कुचामन कलेक्टर सीताराम जाट ने कुचामन थाना पहुंच कर परिजनों व धरना दे रहे लोगों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर समझाइश के प्रयास किये। लेकिन प्रशासन को सफलता नहीं मिली है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।

जांच जारी

- विज्ञापन -image description

मामले में एसपी प्रवीण कुमार ने कहा कि कल रात को सूचना आई थी की बाईपास के पास 2 शव गिरे हुए हैं और एक घायल है। जिस पर तुरंत थाना प्रभारी को मौके पर भिजवा कर जांच शुरू करवा दी। पीड़ित पक्ष द्वारा रिपोर्ट दी गई है जिस पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

पूरी खबर की डिटेल पढ़ें –राणासर में मेगा हाइवे पर दो युवकों की गाड़ी चढ़ाकर की जघन्य हत्या

- विज्ञापन -image description

हत्या का मामला दर्ज, थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू

- Advertisement -image description

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!