शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया कावड़ यात्रा का स्वागत
अरुण जोशी @ नावांशहर। उपखण्ड मुख्यालय सहित आस-पास के गांवों एवं कस्बों के शिवालयों में सावन मास के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा अर्चना कर मंगलकामनाएं की।
जालेश्वर महादेव मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही विद्वान पण्डितों के मार्गदर्शन में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।
श्रीराम बजरंग मंदिर स्थित शिवालय सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मंगलकामनाएं की। श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर शहर में एतिहासिक कावड यात्रा निकाली गई। पांचोता कुण्ड धाम से 108 महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने कुण्ड का पवित्र जल भरकर गाजे बाजे के साथ रविवार की रात पैदल नावां के लिए रवाना हुए।
शहर के बालिका विद्यालय चौराहे के पास स्थित रामेश्वर धाम मंदिर में रात्रि विश्राम किया। सोमवार की सुबह सभी श्रद्धालु कावड़ लेकर गाजे बाजे के साथ पीपली बाजार स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के लिए रवाना हुए। शहरवासियों ने पुष्प वर्षा कर कावडिय़ों का अभिनन्दन किया। शहर में दूसरी बार कावडिय़ों की ओर से यात्रा निकाली गई।
कावड़ यात्रा के दौरान समाजसेवी अशोक सेनी, शकील खान सहित अन्य लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। कावड़ यात्रा के मंदिर पंहुचने के बाद पण्डित उमाशंकर शर्मा सहित अन्य पण्डितों ने वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ कावडिय़ों से भगवान शिव का जलाभिषेक करवाया।