
“भगवा लहराएंगे” कार्यक्रम की जोर-शोर से हो रही तैयारियां.. विराट भजन संध्या का होगा आयोजन

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। कुचामन सिटी में 1 सितंबर को शाम सवा 7 बजे से विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। जिसमें विश्वविख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। सुप्रसिद्ध भजन गायिका परविंदर पलक भी श्रोताओं को अपने सुमधुर भजनों का रसपान कराएगी।


श्री बालाजी नवयुवक मंडल सेवा संस्थान कुचामन सिटी द्वारा 21 वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में गौशाला बीड़ में भगवा लहराएंगे विराट भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारियां हो रही है।
समारोह के सफल आयोजन के लिए कुचामन, मकराना, बोरावड़, डीडवाना, लोसल, मौलासर, परबतसर, डेगाना, दांता, नावा, मिठडी और आस पास की जगह भी प्रभारी बनाकर प्रचार प्रसार और लोगो को कार्यक्रम में लाने की जिम्मेदारी दी गई।
कार्यक्रम को लेकर पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पांडाल व्यवस्था सहित अनेक जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान राधेश्याम गट्टानी, नरेश कुमावत, सुमित सोमानी, रवि गट्टानी, अंकित सारडा, सुनील शर्मा, मनीष मोर, मुकेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, लक्ष्मीकांत बंसल, राघव सारडा, उत्सव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शुभम शर्मा, नवीन शर्मा, प्रतीक बसंल, विष्णु कामदार, रतन कुमावत सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।