हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। राणासर में हुई हत्या के मामले में अब धरना प्रदर्शन व विरोध शुरू हो गया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
भाजपा समेत कई नेता व मेघवाल समाज के लोग न्याय की गुहार लगाते हुए थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं। परिजनों ने अब तक शवों के पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं है। पुलिस ने भी एहतियात बरतते हुए सर्किल से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी बाबुलाल पुत्र श्री रतनाराम जाति मेघवाल उम्र 55 वर्ष निवासी कलकला की दाणी मंगलाना, तहसील परबतसर, जिला नागौर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 28 अगस्त को शाम करिबन 6 बजे मेरा भतीजा किशनाराम पुत्र नंदराम व मेरे रिश्तेदार चुन्नीलाल पुत्र नोरतराम, राजुराम पुत्र बाबुलाल सभी (जाति मेघवाल निवासी बिंदियाद पुलिस थाना परबतसर मोटरसाईकिल संख्या आर जे 37 एस डब्लू 7821 से मौलासर में मेला देखकर वापस विदियाद जाते समय रेड लाईन होटल राणासर पर खाना खाने के लिए रुके थे।
पढ़े पूरा घटनाक्रम- क्लिक करें –
वहां पर भीड देखकर विदियाद की तरफ तीनों लड़को खाना हो गए तब पीछे से स्कोर्पियों वालो ने आकर गाली गलौच की। ऐसा कहकर वाहन स्कॉपियों की टक्कर मारी तथा पीछे से तीन कैम्पर आयी। स्कोपियों व कैम्पर से बार-बार मृतको के उपर चढ़ाया तथा बेरहमी से चुन्नीलाल व राजुराम को मारने की नियत से चढ़ा दिया गया।
जिससे चुन्नीलाल व राजुराम को मार दिया तथा मेरा भतीजा किशनाराम पुत्र नन्दाराम के पैरो पर स्कोर्पियो व कॅम्पर चढ़ा कर पैर कुचल दिए व बुरी तरह से घायल कर दिया। जो अभी चिरायु अस्पताल जयपुर में जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
धरना प्रदर्शन शुरू
हत्या की वारदात के बाद परिजन सुबह चिकित्सलय पहुंचे। जहां भाजपा के पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, बाबूलाल पलाड़ा, ज्ञानाराम रणवां, अनिलसिंह मेड़तिया, श्यामप्रतापसिंह रुवां सहित भाजपा नेता भी परिजनों के साथ धरने पर बैठे हैं। बाबूलाल पलाड़ा व ज्ञानाराम ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है तब तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस सरकार में अपराधियो के हौसले बुलंद है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।
महेंद्र चौधरी ने दी सांत्वना– उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने ट्वीट करके परिजनों को सांत्वना दी है साथ ही पुलिस को कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।